शनिवार, 19 मई 2007

दो हितग्राहियों को पच्चीस हजार रूपये की सहायता

दो हितग्राहियों को पच्चीस हजार रूपये की सहायता

मुरैना 18 मई07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से दो हितग्राहियों को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि मंजूर की है ।

       ग्राम गुलालई (सबलगढ़) की श्रीमती सरोज मिश्रा को अपने पुत्र के टयूमर के इलाज हेतु पांच हजार रूपये और ग्राम बरतोखर (सबलगढ़) की श्रीमती मुन्नीदेवी को पति की मृत्योपरांत 20 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :