शनिवार, 19 मई 2007

साधना को 50 हजार रूपये की सहायता

साधना को 50 हजार रूपये की सहायता

मुरैना 17 मई07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने तहसील पोरसा के ग्राम रोरियापुरा निवासी श्रीमती साधना तोमर को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के अन्तर्गत 50 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की है । श्रीमती साधना तोमर के पति श्री राजेश सिंह की 26 नवम्बर 2005 को सर्पदंश के कारण मृत्यु हो गई थी । हितग्राही को यह सहायता तहसीलदार पोरसा और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अम्बाह की अनुशंसा के आधार पर स्वीकृत की गई है । तहसीलदार पोरसा को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने के निर्देश दिए गये है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :