कल 20 मई को पिलाई जाएगी पोलियो रोधी दवा
मुरैना 16 मई07- पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत 20 मई 2007 को 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार मुरैना जिले में पोलियो अभियान के सफलता पूर्वक संचालन हेतु ए टाइप के कुल बूथ 128 तथा बी टाइप के बूथ 1981, सी टाइप के 110, ट्राजिंट बूथ 95, मोबाइल टीम 41, कुल टीम 2476 जिन पर 4948 कार्यकर्ता तैनात किये गये हैं तथा टीमों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु 257 सुपरवाईजर एवं सेक्टर चिकित्सकों को तैनात किया गया है ।
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जिले के समस्त संबंधित अधिकारियों को पोलियो अभियान के सफलता पूर्वक संचालन हेतु निर्देश जारी कर दिये गये है साथ ही समस्त नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि पोलियों अभियान को सफल बनाने हेतु 20 मई को अपने समस्त 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो बूथ पर पोलियो रोधी दवा अवश्य पिलावें । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला मुरैना ने समस्त चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी, जिनकी डयूटी पल्स पोलियो अभियान में लगाई गई है, अपनी जिम्मेदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करेें । यदि किसी कर्मचारी एवं अधिकारी द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी । जन प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों, पालक गणों से 20 मई 2007 को अपने एवं क्षेत्र के 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने हेतु अनुरोध किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें