शनिवार, 19 मई 2007

छात्रवृत्ति वितरण हेतु शिविर लगेंगे

छात्रवृत्ति वितरण हेतु शिविर लगेंगे

 

मुरैना 16 मई07- पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को वर्ष 2006-07की स्वीकृत पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के वितरण हेतु महाविद्यालयों में शिविर आयोजित किये जायेगें

       प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना के अनुसार मुरैना के अशासकीय ऋषि गालव महाविद्यालय, एम.जी.एम.महाविद्यालय और पंडित श्यामाचरण महाविद्यालय में 29 मई को तथा अशासकीय टी.एस.एस. महाविद्यालय मुरैना एवं अशासकीय जी.एल.एस.महाविद्यालय बानमौर में 31 मई को छात्रवृति का वितरण किया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :