अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस सम्पन्न
मुरैना 1 मई 07- जिला जज श्री गुलाव शर्मा व सचिव श्री सतीश चन्द्र शर्मा के नेतृत्व व मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुरैना द्वारा एक मई को अन्तर्राट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाया गया ।
मजदूर दिवस का आयोजन मुरैना शहर के मध्य रूई की मण्डी व मण्डी कमेटी प्रागंण मुरैना में किया गया । जिसमें मजदूर संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित हुए । जिनमें मुख्यत श्री जे.के.पिप्पल, श्री बैजनाथ सिंह, श्री कृष्ण यादव, श्री गणेशराम मिस्त्री व श्री अब्बास है । मजदूर नेताओं ने अपने अपने उद्बोधन में मई दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए मजदूर एकता पर बल दिया गया । आयोजन में लगभग 150 श्रमिक मौजूद थे ।
श्री आर.के. जाटव, जिला विधिक सहायता अधिकारी मुरैना ने मजदूरों के हितार्थ शासन द्वारा बनाये गये कानूनों एवं योजनाओं के संबंध में जानकारी दी । साथ ही महिला मजदूरों के कार्य स्थल पर यौन शोषण के विरूद्व कानूनी अधिकारों से अवगत कराया । बच्चों से बंधुआ मजदूरी गुलामी और बाल मजदूरी आदि के दुरव्यापार के संबंध में उनके कानूनी अधिकारों से अवगत कराया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें