मंगलवार, 1 मई 2007

ग्रामीण विकास कार्यों पर 286 लाख रूपये व्यय

ग्रामीण विकास कार्यों पर 286 लाख रूपये व्यय

मुरैना 30 अप्रेल07- जिले में वित्त वर्ष 2006-07 में ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं पर 2 करोड 86 लाख 68 हजार रूपये की राशि व्यय की गई तथा 2163 निर्माण कार्य पूर्ण कराये गये और 10 हजार हेक्टर भूमि उपचारित की गई ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के अनुसार सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना में एक करोड़ 44 लाख 19 हजार रूपये के व्यय से 1152 निर्माण कार्य पूर्ण कराये गये तथा 146 प्रगति पर हैं । इस योजना में 20 लाख 67 हजार रूपये की राशि परिवहन पर व्यय की गई । स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में 24 लाख 87 हजार रूपये की राशि व्यय की गई और 240.28 लाख रूपये की वित्तीय उपलब्धि हासिल की गई ।

       इन्दिरा आवास योजना में 55 लाख 16 हजार रूपये के व्यय से 1011 आवासों के निर्माण कार्य पूर्ण कराये गये । इसी प्रकार एकीकृत पड़त भूमि विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत 28 लाख 97 हजार रूपये के व्यय से 10 हजार 238 हेक्टर भूमि उपचारित कराई गई ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :