मंगलवार, 1 मई 2007

बंदी की मृत्यु के कारणों की जांच 11 मई को

बंदी की मृत्यु के कारणों की जांच 11 मई को

 

मुरेना 27 अप्रेल07- जिला मजिस्ट्रेट श्री आकाश त्रिपाठी ने उपजेल जौरा के विचाराधीन बंदी माखन सिंह कुशवाह की 17 अप्रेल2007 को अस्वस्थ हो जाने से हुई मृत्यु के कारणों की जांच हेतु मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये हैं । इस जांच के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री डी.के.कम्ठान को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है ।

       जांच अधिकारी द्वारा जल संसाधन डाक बंगला जौरा में 11 मई को उक्त घटना के संबंध में जांच की जायेगी । घटना के संबंध में जानकारी रखने वाले व्यक्ति नियत स्थान पर कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर अपने साक्ष्य अथवा प्रमाण प्रस्तुत कर सकते हैं । अवधि उपरांत किसी भी साक्ष्य पर विचार नहीं किया जायेगा ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :