स्वास्थ्य विभाग में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर की भर्ती प्रक्रिया निरस्त
मुरैना 3 मई07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने स्वास्थ्य विभाग मुरैना में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर की भरती प्रक्रिया को दोषपूर्ण होने के कारण निरस्त कर दिया है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नये सिरे से विज्ञापन जारी कर डाटा एन्ट्री ऑपरेटर की भरती की कार्रवाई करने के आदेश दिये गये हैं ।
ज्ञात हो कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा डाटा एन्ट्री ऑपरेटर भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं के संबंध में प्राप्त शिकायत पर इसकी जांच अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुरैना श्री विजय अग्रवाल और सिटी मजिस्ट्रेट श्री अमरेश श्रीवास्तव से कराई गई । उनके प्रतिवेदन अनुसार भरती प्रक्रिया में अनियमितताओं के कारण चयनित प्रक्रिया दोषपूर्ण पाई गई ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें