इस माह लगेंगे चार खंड स्तरीय लोक कल्याण शिविर
4 मई को डबरा में लगेगा शिविर
ग्वालियर 2 मई 2007
ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये नियमित रूप से लोक कल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में मई माह में चार खंड स्तरीय लोक कल्याण शिविर लगाये जायेंगे ।
कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि 4 मई को विकास खंड मुख्यालय डबरा में, 11 मई को मुरार, 18 मई को भितरवार और 25 मई को विकासखंड मुख्यालय बरई में लोक कल्याण शिविर आयोजित किया जायेगा । कलेक्टर ने एसडीएम और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे शिविरों की तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणजन उसका लाभ ले सकें। उन्होंने सभी अधिकारियों को हिदायत दी है कि वे ग्रामीणों की उन समस्याओं को प्राथमिकता से निपटारा करें, जिनके स्थानीय निराकरण न होने से उन्हें जिला मुख्यालय के अनावश्यक चक्कर लगाने पड़ते हैं । उन्होंने विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को भी इन शिविरों में उपस्थित रहने के लिये निर्देशित किया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें