मुरैना | 18-अक्तूबर-2012 ग्राम पंचायत के सचिवों द्वारा ग्राम पंचायतों के बुनियादी कार्यों में रूची नहीं लेने, साफ सफाई जैसे कार्यों को भी नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होने बडोखर स्कूल के पास भरे गन्दे पानीऔर नाले की सफाई नहीं होने पर जिला शिक्षा अधिकारी और जनपद सीईओ पर भी नाराजगी व्यक्त की। इसी तरह मुडियाखेडा के पास जगह जगह वने घूरे, नाले की सफाई नहीं होने पर मुडिया खेडा छात्रावास एवं स्कूल की पुताई नहीं होने पर भी आपत्ति व्यक्त की। मौके पर कमिश्नर ने छात्रावास के निरीक्षण के निर्देश एसडीएम श्री कम्ठान को दिये। संकुल केन्द्र शा. हाई स्कूल जींगनी के मेन्टीनेश कराने, भवन की पुताई आदि के निर्देश भी कमिश्नर ने अधिकारियों को दिये।
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम
निर्देशन पत्र दाखिल किये
-
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन यानी 15 अक्टूबर को 17
उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल क...
4 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें