शुक्रवार, 19 अक्तूबर 2012

जनप्रतिनिधियों से मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करने की अपील

मुरैना | 18-अक्तूबर-2012  चम्बल संभाग के कमिश्नर श्री ए.के. शिवहरे ने आज मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के निरीक्षण के दौरान ही अम्बाह के रेस्ट हाउस पर विभिन्न राजनैतिक जन प्रतिनिधियों की बैठक में सभी उपस्थित जन प्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं बुद्धिजीवियों से मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करने की अपील की। उन्होने मौके पर सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि उनके क्षेत्र की मतदाता सूची पूरी तरह सही सत्य प्रकाशित हो। कोई मतदाता सूची से संबंधित न रह जाये इसके लिए वे पूरा सहयोग संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ को करे। उन्होने कहा कि हर बीएलओं को उनके मतदाता केन्द्र के मतदाताओं के यहां डोर टू डोर संपर्क करके जानकारियां एकत्रित करने को कहा गया है। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची का प्रकाशन। अक्टूबर को किया जा चुका है। सभी राजनैतिक प्रतिनिधि इन सूचियों का अवलोकन करके मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में पूरी मदद करें ताकि मतदाता सूची पूरी तरह से सही वन सके। उन्होने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर फार्म 6-7-8 पर्याप्त उपलब्ध कराये गए है। मतदाता सूची में कोई पृविष्टि जैसे नाम उम्र , फोटो इत्यादि में त्रुटि है तो फार्म 8 भरकर त्रुटि सुधरवाई जा सकती है। इसी प्रकार जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल है उनमें से यदि किसी मतदाता ने अपना स्थान, विधान सभा, शहर , जिला बदल लिया है तो ऐसे मतदाता को पुराने स्थान से नाम हटाने के लिए फार्म नम्बर 7 तथा नवीन स्थान पर नाम जुड़वाने के लिए फार्म 6 भरकर देना होगा। कमिश्नर ने कहा कि यह 31 अक्टूबर 2012 तक चलेगा इस दौरान मतदान केन्द्र के लिए नियुक्त बीएलओ अपने मतदान केन्द्र पर कार्यालयीन समय में उपस्थित रहकर फार्म प्राप्त करने की कार्यवाही करेंगे। जिन मतदाताओं के नाम सूची में शामिल है और उनकी मृत्यु हो गई है तो उनके परिवार वाले या मोहल्लावाले इस आशय की जानकारी बीएलओ का जरूर दें। कमिश्नर ने कहा कि बूथलेवल अधिकारी राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ एजेन्ट के साथ 21 अक्टूबर को विशेष अभियान चलाकर दावे आपत्तियां प्राप्त करेंगे। इस विशेष अभियान के समय प्राप्त होने वाले दावे आपत्तियां बीएलओ को उपलब्ध कराई जाये। दावे आपत्तियों का निराकरण संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा 1 दिसम्बर 2012 तक किया जायेगा। अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन 5 जनवरी 2013 को होगा।
    मौके पर जन प्रतिनिधियों द्वारा बीएलओ द्वारा अपने मतदान केन्द्र पर नियमित नहीं बैठने, कई वार आवेदन भरकर देने के पश्चात भी कोई कार्यवाही मतदाता सूची में नहीं होने तथा मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त स्टेशनरी फार्म उपलब्ध नहीं होने की स्थिति से कमिश्नर को अवगत कराया। इस पर कमिश्नर ने संबंधित एसडीएम, तहसीलदार को कड़े निर्देश दिये कि किसी भी मतदान केन्द्र से यह शिकायत प्राप्त नहीं होना चाहिए। उन्होने कहा कि बीएलओ के कार्यों के नियमित निरीक्षण के लिए पर्यवेक्षकों की बैठक आज ही आयोजित करके उन्हें कड़े निर्देश जारी किये जावे। जिन केन्द्रों पर फार्म एवं स्टेशनरी की कमी है वह तत्काल भिजवाएं और सभी बीएलओं को उनके कर्तव्यों बोध कराने के लिए मार्गदर्शिका का आदेश उन तक जरूर पहुंचाये। सभी बीएलओं डोर टू डोर पंजी संधारित करे तथा प्रतिदिन की गई कार्यवाही संपर्क की जानकारी पंजी में रहे।

कोई टिप्पणी नहीं :