मुरैना 21 दिसम्बर , मध्य प्रदेश कृषि उज मण्डी समितियों के निर्वाचन की मतगणना 21 दिसम्बर 2012 को सुबह 9 बजे से होगी। मतगणना 5 स्थानों पर होगी इसमें अम्बाह, पोरसा मण्डी निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना स्वसासी पी.जी.कालेज अम्बाह, मुरैना और बानमोर मण्डी क्षेत्र की मतगणना शासकीय पोलीटेकनिक कालेज मुरैना में, सबलगढ़, कैलारस मण्डी निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना शासकीय नेहरू महाविद्यालय और शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय सबलगढ में होगी। जौरा मण्डी क्षेत्र की मतगणना शासकीय स्नातक महाविद्यालय जौरा में की जायेगी।
जिला दण्डाधिकारी श्री डी.डी. अग्रवाल ने 21 दिसम्बर 2012 को होने वाली मतगणना में मतगणना भवन में मोवाइल फोन ले जाने को प्रतिबंधित किया है। कोई भी कर्मचारी तथा अभ्यर्थी व अभ्यर्थियों द्वारा नियुक्त मतदान एवं गणना एजेन्ट मतगणना स्थल के अन्दर मोवाइल फोन लेकर प्रवेश नहीं करेंगे।
जिला दण्डाधिकारी श्री अग्रवाल ने निषधाज्ञा धारा 144(2) दण्ड प्रक्रिया संहित के प्रावधनों के अन्तर्गत आदेश प्रसारित किये है । यह आदेश एस.डी.एम. तहसीलदार एवं रिटर्निंग आफीसर तथा राजपत्रित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर लागू नहीं होगा। इन लोगों को मतगणना स्थल पर मोवाइल फोन ले जाने की पात्रता रहेगी।
जिला दण्डाधिकारी श्री डी.डी. अग्रवाल ने 21 दिसम्बर 2012 को होने वाली मतगणना में मतगणना भवन में मोवाइल फोन ले जाने को प्रतिबंधित किया है। कोई भी कर्मचारी तथा अभ्यर्थी व अभ्यर्थियों द्वारा नियुक्त मतदान एवं गणना एजेन्ट मतगणना स्थल के अन्दर मोवाइल फोन लेकर प्रवेश नहीं करेंगे।
जिला दण्डाधिकारी श्री अग्रवाल ने निषधाज्ञा धारा 144(2) दण्ड प्रक्रिया संहित के प्रावधनों के अन्तर्गत आदेश प्रसारित किये है । यह आदेश एस.डी.एम. तहसीलदार एवं रिटर्निंग आफीसर तथा राजपत्रित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर लागू नहीं होगा। इन लोगों को मतगणना स्थल पर मोवाइल फोन ले जाने की पात्रता रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें