भारी बिजली कटौती के वावजूद जनता से जवरन बसूले गये धन की वापसी करायेगी युवा कांग्रेस
जनहित याचिका आयेगी , शवयात्रा निकलेंगीं और फुकेंगें सरकार के पुतले
मुरैना ! दिनांक 6 जुलाई 2012। युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष दीपक शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है। कि मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र में प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा दिसंम्बर 2003 से लेकर अब तक की गयी अनाप-शनाप बिजली कटौती के बाबजूद जनता के गाढें खून पसीने की कमाई का धन पूरे महीने का सतत् विद्युत सप्लाई का बिल देकर पूर्व की तरह बसूले किये जाने पर आपत्ति जताते हुये युवा कांग्रेस ने मध्यप्रदेश शासन,मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंम्पनी एंव जिला प्रशासन से मॉग की है कि बिना बिजली दिये सम्पूर्ण मास की बिल बसूली अवैध व आपत्ति जनक होने के कारण बसूली गयी यह राशि जनता को वापस की जाये। उल्लेखनीय है कि दिसंम्बर 2003 से लेकर सम्पूर्ण मुरैना जिले में औसत बिल बसूली के नाम पर पूरे माह सतत् विद्युत सप्लाई का बिल देकर जनता से बिल बसूला जाता जा रहा है जो कि चौबीस घण्टे सतत् सप्लाई का बिल होता है लेकिन पूर्व में मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मंण्डल एंव वर्तमान में मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंम्पनी में बिजली कटौती के पूर्व जिस प्रकार पूरे मास का बिल दिया जाता था उसी प्रकार बिल देना तो जारी रखा लेकिन बिजली कटौती जारी रखी और कटौती के कारण उपभोक्ताओं को हुई प्रदाय हानि को बिलो में नही धटाया गया जबकि जितनी बिजली काटी गयी थी उसके अनुपात में उतनी राशि बिलो में घटाई जानी थी। युवा कांग्रेस ने इसी डिफरेंस राशि को मुरैना-श्योपुर जिले के उपभोक्ताओ को वापस दिलाने के लिये अभियानात्मक आंन्दोलन छेड़ा है। इसके अतिरिक्त मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र में राजीव गॉधी विद्युतीकरण योजना के तहत हुये कार्यो,सबधिंत मान दण्डो,परियोजना में हुऐ करोड़ो के घोटालो,परियोजना कार्य में संलग्न कंम्पनीयो की भी भूमिका सदिग्ध व माप दण्ड व गुणवत्ता बिहीन कार्यों एंव पूरी परियोजना में चहुँ ओर घपला एंव घोटाला होने पर भी युवक कांग्रेस ने रोष जताया है। अभियान के पहले चरण में सूचना के अधिकार के तहत युवा कांग्रेस ने मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी से आठ बिन्दूओ के तहत विभिन्न जानकारीयॉ मॉगी है, इन जानकारीयों के प्राप्त होने या न होने के आधार पर आन्दोलन की आगे की रणनीति तय की जायेगी। अभियान के दूसरे चरण में युवा कांग्रेस इन्ही समस्याओं को लेकर सम्पूर्ण संसदीय क्षेत्र में मैदानी विरोध प्रदर्शन करेगी जिसमें विध्दृत व्यवस्था की शवयात्रा निकालने सहित, प्रत्येक तहसील पर शिवराज सरकार के पुतले फूंके जायेंगें जनहित याचिका लायी जायेगी और माननीय न्यायालय से बिजली कटौती के दरम्यान वसूले गये जनता के धन की वापसी कराये जाने का अनुरोध किया जायेगा ! युवा कांग्रेस द्वारा आकलित खपत के नाम पर दिये जा रहे मनमाने जबरन बिलों पर भी सख्त रोष व्यक्त किया है !
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें