Morena, 20 December. मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा उपभोक्ताओं से ऑनलाइन विद्युत बिल भरवाने के लिए ऑन लाइन सुविधा प्रदान की है। इस योजना को प्रोत्साहिक करने के लिए कम्पनी द्वारा चांदी का सिक्का इनाम स्वरूप देने की योजना चलाई है। इस माह का पुरस्कार मुरैना के एम.9 न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी, ए.बी.रोड़ निवासी श्री आर.सी. चौरसिया पुत्र हरनारायण चौरसिया सेवा निवृत सहायक महा प्रबंधक दूरसंचार को मिला है। श्री चौरसिया को आज कंपनी के महाप्रबंधक आर.आर.सिंह ने इनाम में प्राप्त 10 ग्राम का चांदी का सिक्का भेट किया। श्री चौरसिया ने अपने घरेलू कनेक्शन क्रमांक 484403-72-13-90853 की बिल राशि रूपये 345 का भुगतान 15 अक्टूबर 2012 को ऑनलाइन सुविधा के तहत http.wss.mpcz.co.in पर भुगतान किया था। जिसमें कंपनी द्वारा 12 नवम्बर 2012 ड्रा निकाला था जिसमें मुरैना जिले के श्री आर.सी.चौरसिया के नाम यह ड्रा खुला।
ऑनलाइन प्रोत्साहन योजना मार्च 2013 तक लागू रहेगी। सभी उपभोक्ता ऑनलाइन भुगतान करके योजना का लाभ उठाये। मध्य क्षेत्र कंपनी योजना के तहत प्रति माह 20 चांदी के सिक्कों पर 20 उपभोक्ताओं का ड्रा निकलती है।
इस अवसर पर उप महाप्रबंधक श्री पी.एस.तोमर, उप महाप्रबंधक ग्वालियर श्री सतीश गुप्ता, संजीव सक्सैना सहित कंपनी के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
ऑनलाइन प्रोत्साहन योजना मार्च 2013 तक लागू रहेगी। सभी उपभोक्ता ऑनलाइन भुगतान करके योजना का लाभ उठाये। मध्य क्षेत्र कंपनी योजना के तहत प्रति माह 20 चांदी के सिक्कों पर 20 उपभोक्ताओं का ड्रा निकलती है।
इस अवसर पर उप महाप्रबंधक श्री पी.एस.तोमर, उप महाप्रबंधक ग्वालियर श्री सतीश गुप्ता, संजीव सक्सैना सहित कंपनी के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें