सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर 7 नवम्बर को एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री तोमर 7 नवम्बर 2012 को सुबह 9 बजे शताब्दी एक्सप्रेस से मुरैना आयेंगे। आप पूर्वान्ह 10 बजे सर्किट हाउस से ग्राम बडोखर के लिए प्रस्थान करेंग। बडोखर में आप नव निर्मित अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास का लोकार्पण करेंगे। आप 11 बजे कृषि उपज मंण्डी परिसर में आयोजित मुस्लिम सामूहिक विवाह सम्मेलन (मुख्यमंत्री निकाह योजना) कार्यक्रम में समिम्लित होंगे। दोपहर 12.30 बजे श्री तोमर ए.बी.रोड मुरैना में नवनिर्मित 120 सीटर आई टी आई छात्रावास का भूमि पूजन करेंगे। दोपहर 1.30 बजे आयेगे आप ग्राम बिचौला में विद्युत सब स्टेशन के भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम
निर्देशन पत्र दाखिल किये
-
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन यानी 15 अक्टूबर को 17
उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल क...
4 वर्ष पहले
1 टिप्पणी :
dost blog par google adsence add karo na 3000 rs per months earn karo na
एक टिप्पणी भेजें