मुरैना | 18-अक्तूबर-2012 महात्मागांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जिले में चल रहे विकास कार्यों पर लगे मजदूरों को समय पर उनकी मजदूरी का भुगतान कराने के लिए जिला पंचायत द्वारा 96 ग्राम पंचायतों के खातों में 97 लाख रूपये जमा कराने की स्वीकृति कलेक्टर श्री डी.डी. अग्रवाल द्वारा जारी की गई है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि सर्वाधिक 23 लाख रूपये पहाडगढ जनपद पंचायत की 23 ग्राम पंचायतों के खातों मे जमा कराये गए है। जौरा और कैलारस जनपद की 20-20 ग्राम पंचायतों के खातों में 20-20 लाख रूपये, सबलगढ की 16 ग्राम पंचायतों में 16 लाख रूपये, अम्बाह जनपद पंचायत की 7 ग्राम पंचायतों के खातों में 7 लाख रूपये, पोरसा जनपद की एक ग्राम पंचायत के खातों में 2 लाख रूपये और मुरैना जनपद की 9 ग्राम पंचायतों के खातों में 9 लाख रूपये, जमा कराये गए है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि सर्वाधिक 23 लाख रूपये पहाडगढ जनपद पंचायत की 23 ग्राम पंचायतों के खातों मे जमा कराये गए है। जौरा और कैलारस जनपद की 20-20 ग्राम पंचायतों के खातों में 20-20 लाख रूपये, सबलगढ की 16 ग्राम पंचायतों में 16 लाख रूपये, अम्बाह जनपद पंचायत की 7 ग्राम पंचायतों के खातों में 7 लाख रूपये, पोरसा जनपद की एक ग्राम पंचायत के खातों में 2 लाख रूपये और मुरैना जनपद की 9 ग्राम पंचायतों के खातों में 9 लाख रूपये, जमा कराये गए है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें