गुरुवार, 18 अक्टूबर 2012

चलित वाहन से दी जा रही विधिक साक्षरता की जानकारी

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा भेजे मोबाइल वाहल को जिला सत्र न्यायाधीश श्री डी.के. नायक के मार्गदर्शन में मुरैना तहसील के ग्रामीण अंचलों में विधिक सहायता, लोक अदालत आदि योजनाओं का व्यापक प्रचार- प्रसार किया गया। ग्राम बडोखर, डोगरपुर ग्राम पंचायतों में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अरूण प्रधान, श्रीमती सुमन इन्दौरिया, श्री ब्रजेश राजपूत, श्री रामनारायण पाराशर सहित ग्राम पंचायत सरपंच बडोखर और डोंगरपुर के महिला एवं पुरूष बडी संख्या में उपस्थित थे। जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा चलित वाहन से गांव-गांव पहुचकर घरेलू हिंसा अधिनियम एवं विधिक सहायता योजनाओं एवं लोक अदालत संबंधी जानकरी जनसमुदाय को दी जा रही है। उन्होने महिलाओं को भरण पोषण के अधिकार के साथ कमजोर व्यक्ति पैसों के अभाव में न्याय पाने से बंचित नहीं रह जाये की जानकारी से लोगों को अवगत कराया। उन्होने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बताया।

कोई टिप्पणी नहीं :