युवक कांग्रेस 20 जुलाई को घेरेगी म.प्र. विधानसभा, 7 जुलाई से मुरैना की हर विधानसभा का दौरा
मुरेना 6 जुलाई ! युवा कांग्रेस के मुरैना श्योपुर संसदीय क्षेत्र अध्यक्ष दीपक षर्मा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया है कि प्रदेश की भाजपा सरकार के कुराज , जन विरोधी, किसान विरोधी नीतियों, बिजली व्यवस्था चौपट होने, चुनाव पूर्व जनता से किये वायदे पूरा करने में असफल रहने, प्रदेश भर में वैट के नाम पर लूट और वैट के कारण मँहगाई प्रदेश में चरम पर होने, प्रदेश भर में बेरोजगारी , भ्रष्टाचार बढ़ने, मुख्यमंत्री के खास लोगों दिलीप सूर्यवंशी और सुधीर शर्मा सहित अन्य लोगों के पास अरबों का कालाधन पाये जाने , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के शासनकाल में अफसरों पर अकूत संपत्ति के भंडार इकठ्ठे होने , योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार और प्रदेश भर में घपलों घोटालों की बाढ़ आने को लेकर आगामी 20 जुलाई को म.प्र. विधानसभा का घेराव किया जायेगा जिसमें मुरैना जिला से सैकड़ों की संख्या में युवक कांग्रेसी विधानसभा धेराव के लिये भोपाल जायेंगें !
विधानसभा घेराव के लिये सम्पूर्ण मुरैना श्योपुर संसदीय क्षेत्र की हर विधानसभा का सिलसिलेवार दौरा लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष दीपक शर्मा द्वारा इसी 7 जुलाई से किया जायेगा और समस्त युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को म.प्र. विधानसभा घेराव के लिये सचेत व संगठित कर रणनीति एवं योजना से वाकिफ कराया जायेगा !
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें