मुरैना , 20 दिसम्बर को होने वाले मंडी निर्वाचन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। आज मतदान दल अपने अपने मतदान केन्द्रों की मतदान सामग्री को लेकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्थित हो चुके है। मतदानदल 20 दिसम्बर को सुबह 7 बजे से अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर चुनाव करायेंगे। यह मतदान अपरान्ह 3 बजे तक चलेगा।
इस निर्वाचन में सभी 7 मंडी क्षेत्रों के 3 लाख 90 हजार 309 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। सभी मतदाता मंडी क्षेत्रों में खडे 483 अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 439 अभ्यर्थी कृषक सदस्य के लिए चुनाव मैदान में है। 22 व्यापारी सदस्य और 22 ही तुलैया तथा हम्माल के पद पर चुनाव लड़ रहे है।
सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए 625 मतदान केन्द्र बनाये गए है। इनमें मुरैना मण्डी क्षेत्र के 60 हजार 915 मतदाताओं के लिए 94 मतदान केन्द्र स्थापित किये गए है। कैलारस मण्डी क्षेत्र के 48 हजार 312 मतदाताओं के लिए 79 मतदान केन्द्र, पोरसा मण्डी के 42 हजार 694 मतदाताओं के लिए 73 मतदान केन्द्र, सबलगढ मण्डी क्षेत्र के 56 हजार 678 मतदाताओं के लिए 90 मतदान केन्द्र अम्बाह क्षेत्र के 55 हजार 660 मतदाताओं के मतदान के लिए 83 जौरा मण्डी क्षेत्र के 93 हजार 951 मतदाताओं के लिए 145 और बानमोर मण्डी क्षेत्र के 32 हजार 90 मतदाताओं के मतदान करने हेतु 61 मतदान केन्द्र बनाये गए है। इन सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान कराने के लिए 2073 कर्मचारियों को लगाया गया है। इनमें 625 पीठासीन अधिकारी और इतने इतने ही मतदान अधिकारी क्रमांक 1 और 2 बनाये गए है।
स्वतत्र एवं शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए 19 सेक्टर अधिकारी 84 जोनल अधिकारी ओर पुलिस अधिकारियों को तैनात किया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की वाहन को वायर लैस सैटों से सुसज्जित किया है। पल पल की जानकारी मिलती रहे इसके लिए प्रभावी कमनीकेशन प्लान तैयार कर सभी के मोवाइल नम्बर लिए गए है। चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 307 वाहन लगाये गए है। इनमे 54 मिनीबस, 120 जीप, 5 ट्रक , 18 ट्रेक्टर है।
इस निर्वाचन में सभी 7 मंडी क्षेत्रों के 3 लाख 90 हजार 309 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। सभी मतदाता मंडी क्षेत्रों में खडे 483 अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 439 अभ्यर्थी कृषक सदस्य के लिए चुनाव मैदान में है। 22 व्यापारी सदस्य और 22 ही तुलैया तथा हम्माल के पद पर चुनाव लड़ रहे है।
सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए 625 मतदान केन्द्र बनाये गए है। इनमें मुरैना मण्डी क्षेत्र के 60 हजार 915 मतदाताओं के लिए 94 मतदान केन्द्र स्थापित किये गए है। कैलारस मण्डी क्षेत्र के 48 हजार 312 मतदाताओं के लिए 79 मतदान केन्द्र, पोरसा मण्डी के 42 हजार 694 मतदाताओं के लिए 73 मतदान केन्द्र, सबलगढ मण्डी क्षेत्र के 56 हजार 678 मतदाताओं के लिए 90 मतदान केन्द्र अम्बाह क्षेत्र के 55 हजार 660 मतदाताओं के मतदान के लिए 83 जौरा मण्डी क्षेत्र के 93 हजार 951 मतदाताओं के लिए 145 और बानमोर मण्डी क्षेत्र के 32 हजार 90 मतदाताओं के मतदान करने हेतु 61 मतदान केन्द्र बनाये गए है। इन सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान कराने के लिए 2073 कर्मचारियों को लगाया गया है। इनमें 625 पीठासीन अधिकारी और इतने इतने ही मतदान अधिकारी क्रमांक 1 और 2 बनाये गए है।
स्वतत्र एवं शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए 19 सेक्टर अधिकारी 84 जोनल अधिकारी ओर पुलिस अधिकारियों को तैनात किया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की वाहन को वायर लैस सैटों से सुसज्जित किया है। पल पल की जानकारी मिलती रहे इसके लिए प्रभावी कमनीकेशन प्लान तैयार कर सभी के मोवाइल नम्बर लिए गए है। चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 307 वाहन लगाये गए है। इनमे 54 मिनीबस, 120 जीप, 5 ट्रक , 18 ट्रेक्टर है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें