बुधवार, 16 दिसंबर 2009

प्रथम चरण की चुनावी जंग में भाजपा का सूपडा साफ, नपा अध्यक्ष पद पर मुरैना में कांग्रेस के राजेश अंबाह में मंजू मधुराज तोमर पोरसा में सुरेशजाटव ने कब्जा किया तो नपं बामौर में कांग्रेस के वागी कमल राजे ने वाजी मारी- दैनिक मध्‍यराज्‍य

प्रथम चरण की चुनावी जंग में भाजपा का सूपडा साफ, नपा अध्यक्ष पद पर मुरैना में कांग्रेस के राजेश अंबाह में मंजू मधुराज तोमर पोरसा में सुरेशजाटव ने कब्जा किया तो नपं बामौर में कांग्रेस के वागी कमल राजे ने वाजी मारी

मुरैना...नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण की चुनावी जंग में प्रदेश में सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करना पडा मंगलवार को हुई मतगणना में अध्यक्ष के पद पर तीन नगर पालिकाओं में कांग्रेस  तथा एक नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के वागी प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। जबकि भाजपा को हर जगह पर कुछ पार्षदो से ही संतोष करना पडा है। अध्यक्ष पद पर मुरैना में कांग्रेस के राजेश खटीक ने भाजपा के हरिप्रसाद को पराजित कर सीट पर कांग्रेस का कब्जा  बरकरार रखा। जबकि बसपा के इंजी..अमृतलाल टैगौर तीसरे स्थान पर रहे। 11 दिसंवर को प्रथम चरण में मुरैना पोरसा अंबाह व बामौर में मतदान हुआ था मतों की गणना निकायों के स्थानीय मुख्यालयों पर मंगलवार को कडी सुरक्षा के बीच प्रारंभ हुई देर शाम तक सभी परिणाम

 

कोई टिप्पणी नहीं :