विजयी प्रत्याशियों के निकाले विजय जुलूश
मुरैना..नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व वार्ड पार्षद पदों पर जीत का परचम फहराने वाले प्रत्याशियों ने देर रात तक शहर में विजयी जुलूश बैंड बाजों के साथ निकाले और जमकर समर्थकों ने आतिशवाजी की गई वही चुनाव में हार का सामना करने वाले प्रत्याशीओं के समर्थक में मायूसी छायी नजर आई शहर में नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर विजयी दर्ज करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी का विजय जुलूश निकाला गाया वही भाजपा के कई बार्डो में जीत करने वाले प्रत्याशियों का भी विजय जुलूश निकाला गया। कांग्रेस में जहा जश् का माहौल था वही भाजपा में मायूसी नजर आयी पार्टी को अध्यक्ष पद के अलावा कई बार्डो में भी पराजय का मुंह देखना पडा
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें