मंगलवार, 15 दिसंबर 2009

निकाय चुनाव के चलते आवागमन रहा बंद- दैनिक मध्‍यराज्‍य

निकाय चुनाव के चलते आवागमन रहा बंद

मुरैना..द्वितीय चरण के नगरीय निकाय चुनाव के द्वौरान जौरा, कैलारस, सबलगढ एव झुण्डपुरा में मतदान के दौरान एम.एस. रोड पर बसों का आना जाना बंद रहा जिस के चलते यात्री यााातायात के अभावमें बस अड्डों पर भटकते नजर  आये । मतदान वाले क्षेत्रों में दुपईया वाहनों की  आवा   जाही पर भी पुलिस ने रोक लगा रखी थी जो भी दुपईया वाहन उक्त क्षेत्रों में चलता पाया गया पुलिस ने उनके पहियों की  हवा निकाल दी।

 

कोई टिप्पणी नहीं :