बुधवार, 16 दिसंबर 2009

वानमोर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का वागी विजयी, -कांग्रेस दूसरे पर भाजपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रही - दैनिक मध्‍यराज्‍य

वानमोर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का वागी विजयी, -कांग्रेस दूसरे पर भाजपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रही

बानमोर.नगर पंचायत बामौर का अध्यक्ष पद कांग्रेस के वागी प्रत्याशी कमल सिहं राजे ने कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी भगवानसिंह जाटव से अधिक मत प्राप्त कर जीत दर्ज की है। नगर पंचायत कार्यालय पर हुई मतगणना में कमल राजे व भगवानसिंह जाटव के बीच कडी टक्कर रही जबकि भाजपा प्रत्याशी रामहेत जाटव तीसरे स्थान पर रहे राजे ने एक हजार मतों से भगवानसिंह जाटव को पराजित किया ।

नगर पंचायत बामौर के वार्ड पार्षद पद पर भाजपा के सात कांग्रेस पांच दो निर्दलीय तथा एक पर बसपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। विजयी प्रत्याशियों का शहर में विजयी जुलूश निकालेगये ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :