वाईक की टक्कर से चालक समेत दो घायल
मुरैना..अंबाह मार्ग पर आज वाईक की टक्कर से चालक व एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गये घायल वाईक चालक को इलाज हेतु ग्वालियर रेफर किया ेया है जबकि घायल रागीर का जिला अस्पताल मेंउपचार किया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुवह अंबाह रोड पर केन्द्रीय बिद्यालय के सामने वाईक चालक मुन्ना पुत्र उत्तम गोले उम्र 27 बर्ष निवासी गणेशपुरा मुरैना अंबाह के लिये वाईक से जा रहा था कि बिद्यालय के सामने वह वाईक से नियंत्रण खो बैठा और वाईक राहगीर रामलखन गुर्जर निवासी जीगनी से टकराकर गई जिससे रामलखन व वाईक चालक मुन्ना गोले रोड पर गिर पडे और उन्हे गंभीर चोट आने के बाद जिला अस्पताल लाया गया जहा से चिकित्सकों ने गोले की हालत को चिंताजनक मानते हुए इलाज हेतु ग्वालियर केलिये रैफर कर दिया। जबकि रामलखन का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है चिकित्सकों ने उसकी हालत खतरे सेवाहर बताई है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें