मंगलवार, 15 दिसंबर 2009

पशुपतिनाथ महादेव मेले में उमडी सेलानियों की भीड़- दैनिक मध्‍यराज्‍य

पशुपतिनाथ महादेव मेले में उमडी सेलानियों की भीड़

श्रीकृष्ण शिवहरे

मुरैना..पशुपतिनाथ महादेव मेले में इन दिनों काफी भीड़ देखी गयी। रविवार से लगातार तीन दिन से उमड रही भीड़ से मेला व्यापारियों के चेहरे दमकते हुये नजर आ रहे है। प्रति वर्ष की भॉति दिसम्बर माह में लगने वाला मेला शहर वाशियों तथा ग्रामीण अंचल के लोगो के लिये आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। लेकिन पिछले दिनों से उमड़ रही भीड तो उन्हें तोफा के रूप में मिली है। रविवार के  दिन शहर के अधिकांश प्रतिष्ठान बंद रहते है। तो व्यापारियों ने सोचा की जब प्रतिष्ठान ही बंद रहेगें तो मिला का ही आनंद क्यो न ले लिया जाये। तो वह मेंला की ओर परिवार समेंत देखने चले गये। जहॉ मेले में घूमकर खूब खाया पीया मेले में झूले व तरह तरह के व्ययजनों से सजी दुकानें लोगों का अपनी ओर  आकर्षित कर रही। रविवार का दिन होने से लोग काफी संख्या में मेले का आनंदन लेने पहुचे। बाल रेल के लिये बच्चे मचल रहे थे तो बडे-बडे रंग बिरंगे झूले स्कूली छात्र-छात्राओं की पसंद बनी हुई थी। इस मेले में ग्रामीणों की जरूरतों को देखते हुये घर गृहस्थी का सामान लाया जाता है। जिन्हें दुकानों से ग्रामीण परिवेश के काम आनेवाली वस्तुऐं खरीददारी भी कर सकते है। वह मेला ग्रामीण परिवेश से जुणा हुआ है। मेले में झुले चाट पकोडें बंदूक निशाने वाजी तथा सॉफटी की दुकानें पर भाड़ी देखी गयी। तथा प्रेमी लोगो को भी यह मेला तोफा के रूप में मिला है। जहॉ प्रेमी युगल मेले में पहुचकर अपनी प्रेमिकाओं साथ जमकर मेले का लुत्फ उठा रहे है। मेले में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन मसीएसपी कमल मोर्य द्वारा पुलिस बल की जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था  बनाईगई है। जिससे मेले में कोई अप्रिय घटना ना हो सके तथा महिलाओं को भी परेशानी महसूश न हो ज्ञात रहे कि मेले के चलते ऑटो तथा रिक्शा चालकों के भी चहरे खिले हुऐ नजर आ रहे है। मेले में पूर्व की अपेक्षा इस वर्ष  की आय में इजाफा बताया गया है। यह मेला  30 दिसम्बर तक चलेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं :