शनिवार, 19 दिसंबर 2009

इनामी डकैत मुठभेंड में मारे गए

इनामी डकैत मुठभेंड में मारे गए

मुरैना 19 ि‍दसम्‍बर, मध्यप्रदेश की मुरैना पुलिस ने बीती रात एक मुठभेड़ में एक लाख का इनामी और कुख्यात दस्यु वकीला गुर्जर के भाई रामवीर गुर्जर को पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मरा और रकैरा के जंगल में मार गिराया है। मुठभेड़ में रामवीर का भाई राकेश और एक अन्य डकैत भी ढेर हो गए हैं। रामवीर पर पचास हजार रुपए का इनाम घोषित था। डकैत रामवीर का राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में आतंक था।

पुलिस अधीक्षक मुरैना श्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात पुलिस को डकैत रामवीर गुर्जर और उसके गिरोह की मरा और रकैरा के जंगल में होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने सूचना पर से डकैत गिरोह को ललकारा लेकिन गिरोह ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। जिसमें तीन डकैत रामवीर उसका भाई राकेश गुर्जर निवासी नगर तिबहारी का पुरा थाना डांग बसई धौलपुर राजस्थान तथा रामसिंह भगत मारे गए। राकेश पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस को डकैत गिरोह के पास से 315 बोर की दो रायफल, एक देशी बंदूक, चालीस से अधिक जिंदा कारतूस, दैनिक उपयोग का सामान मिला है। गिरोह का इस क्षेत्र में 10 वर्ष से आतंक था। डकैत रामवीर की पुलिस को हत्या, हत्या प्रयास, लूट, अपहरण, डकैती के लगभग तीस से अधिक मामलों में तलाश थी।

 

कोई टिप्पणी नहीं :