बुधवार, 16 दिसंबर 2009

नगर पालिका पोरसा में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस विजयी, क्रोसर- भाजपा दूसरे स्थान पर, बसपा तीसरे स्थान पर - दैनिक मध्‍यराज्‍य

नगर पालिका पोरसा में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस  विजयी, क्रोसर- भाजपा दूसरे स्थान पर, बसपा तीसरे स्थान पर

पोरसा, नगर पालिका पोरसा  का अध्यक्ष पद कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेश जाटव ने 6887 मत प्राप्त कर, भाजपा के प्रत्याशी बंशीलाल जाटव को  हराया।  बसपा के प्रत्याशी मातादीन मात्र 500 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। नगर पालिक ा पोरसा की मतगणना शासकीय  महाविद्यालय धनेटा रोड़ पोरसा पर सम्पन्न हुई। मगलवार को हुई  मतगणना में अध्यक्ष कांग्रेस का विजय घोषित किया गया। जब कि वार्ड क्रमांक 1 में नशीरन बानों बीजेपी, वार्ड क्रमांक 2 में जसराम जाटव कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 3 में नम्रता प्रबल चौहान, निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 4 किरण वर्मा बीजेपी, वार्ड क्रमांक 5 मनीषा तोमर कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 6 अतुल गुप्ता कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 7 में सुर्यमुखी तोमर कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 8 में शशिकांत तोमर निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 9 रामकरण कुशवाह निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 10 सवितापानसिंह सखवार निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 11 में चिटू उर्फ भगवान सिंह तोमर बीजेपी, वार्ड क्रमांक 12 कमलेश तिवारी, वार्ड क्रमांक 13 माया देवी निर्दलीय, 14 जगदीश श्रीवास निर्दलीय, 15 रामदीन सखवार निर्दलीय विजयी रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं :