रिलायंस स्टोर पर दिन दहाडे लूट
मुरैना.. शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मधुमिलन वीडियों कें पास रिलायंस मोबाईल स्टोर पर नामजद लोगो ने दिन दहाडे लूट पाट कर नगदी व मोवाईल फोन लूट ले गये। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मधुमिलन वीडियों के समीप रिलायंश मोबाईल सोरूम पर सोमवार को दोपहर 2-3 बजे के करीबन 7-8 लोग आगये और शौरूम के अंदर प्रवेश कर शौरूम संचालक सत्यासोनी के सीने पर कटटा अडाकर गल्ले में रखी नगदी 5-6 हजार रूपये करीबन नगदी 3-4 मोबाईल लूट कर ले गये। उक्त घटना का जब शौरूम पर कम्प्यूटर ऑपरेटर पर कार्य करने वाले कर्मचारी राहुल तिवारी ने विरोध किया तो उसकी एवं शौरूम संचालक की लात घूसों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे कर रफूचक्कर हो गये। सिटी कोतवाली पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपी खलील उस्मानी निवासी संजय कालोनी मुरैना एवं पॉच अन्य लोगो के खिलाफ धारा 323, 294, 457 व 506 वीं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें