लैंस प्रत्यारोपण शिविर का अवलोकन
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने जिला चिकित्सालय मुरैना का भ्रमण कर लैंस प्रत्यारोपण शिविर का अवलोकन किया । उल्लेखित है कि सद्गुरूसेवा ट्रस्ट गुजरात द्वारा जिला अन्धत्व निवरण समिति के सहयोग से गत 15 दिसम्बर से मुरैना में नि:शुल्क मोतियाबिंद परीक्षण एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित है । 15 जनवरी तक आयोजित इस शिविर में अभी तक 5150 नेत्र रोगियों के लैंस प्रत्यारोपण कर उनके जीवन में उजाला लाया जा चुका है । पंचायत मंत्री श्री रूस्तम ंसिह ने सद्गुरू सेवा ट्रस्ट द्वारा मानव सेवा के लिये किये जा रहे निस्वार्थ प्रयासों की सराहना की और कहा कि उनकी सेवा और समर्पण का ही यह प्रयास है कि पांच हजार से अधिक लोगों के जीवन में नई रोशनी आई है। इस अवसर पर एसडीएम श्री विजय अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे, सद्गुरू सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री दानाभाई डांगर प्रमुखरूप से उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें