पोषण आहार की राशि खातों में जमा
मुरैना 18 जनवरी 2008 // जिले में संचालित 8 एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों में तीन माह की पोषण आहार संबंधी राशि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं अध्यक्ष मातृ सहयोगिनी समिति के संयुक्त खांतों में जमा करावा दी गई है ।
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी परियोजनाओं में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण आहार हेतु एक माह की राशि 77.54 लाख और संचालनालय स्तर से सीधे संयुक्त खातों में दो माह की राशि जमा की गई है । सभी आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं अध्यक्ष मातृ सहयोगिनी समिति के अध्यक्ष अपने बैंक से संपर्क कर, राशि आहरण कर लें और पोषण आहार निरंतर जारी रखें । यदि निरीक्षण में किसी आगनवाड़ी केन्द्र में पोषण आहार का वितरण होना नहीं पाया गया तो संबंधित कार्यकर्ता के विरूध्द कठोर कार्रवाई की जावेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें