प्रवासी पक्षियों पर संकट का साया, बर्ड फ्लू की आशंका से खदेड़ने का अभियान
मुरैना 18 जनवरी । भारी संख्या में प्रवासी पक्षी इन दिनों चम्बल घाटी में मेहमान हैं । भारत के कुछ हिस्सों में फैले बर्ड फ्लू की आंशंका के चलते चम्बलवासी इन्हें खदेड़ने में जुटे हैं । जबकि कुछ समय पहले तक मांस के शौकीन इनका शिकार कर पका कर खाते रहे हैं ।
अब जब देश मे बर्ड फ्लू फैलने की खबर अंचल तक पहुँच गयी है, लोगों ने जहॉं मुर्गीयो पर सतर्क नजर रखना शुरू कर दी है, वहीं लोगों ने फिलहाल मुर्गीयों के अण्डे और चिकन आदि खाना बन्द कर दिया है । लोग अण्डों को ठेलों को देख मुँह घुमा कर चले जाते हैं । पशु चिकित्सा विभाग ने भी ऐहतियात बरतने का नोटिस रिलीज कर प्रवासी पक्षियों पर नजर रखने और मुर्गीयों पर खास नजर रखकर ऐहतियात बरतने की सलाह दी है ।
फिलहाल अण्डों व चिकन से लोगों ने परहेज कर लिया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें