मंगलवार, 15 जनवरी 2008

नहर के पानी को रोकने के लिए बनाया गया अवरोधक हटाया

नहर के पानी को रोकने के लिए बनाया गया अवरोधक हटाया

रूकी हुयी नहर जिला प्रशासन ने खुलवाई

मुरैना 15 जनवरी 2008// जिले की मुरैना जनपद के ग्राम सिकरौदा और अजीतपुरा की पुलिया के नीचे कतिपय ग्रामीणों द्वारा पटे लगाकर अम्बाह शाखा नहर के पानी को रोक लिया गया था इससे नहर का पानी आगे के ग्रामों में नहीं पहुंच पा रहा था और नहर में पानी बढ़ने की स्थिति में इस रोक के कारण नहर के क्षतिग्रस्त होने की भी आशंका थी

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देश पर आज एस.डी.एम. श्री विजय अग्रवाल और तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ स्थल पर पहुंच कर नहर के पानी को रोकने के लिए बनाये गये अवरोधक को हटवाया इस रोक के हट जाने से अब नहर का पानी आगे के ग्रामों में पहुंचने लगेगा

 

कोई टिप्पणी नहीं :