बिजली कटौती : कोहराम जारी बुधवार को रात में भी कटी बिजली
मुरैना 17 जनवरी । बिजली कटौती का कोहराम बदस्तूर जारी है । चम्बल सम्भाग के शहर मुख्यालय मुरैना पर बुधवार 16 जनवरी को सुबह की जाने वाली नियमित कटौती के चलते सुबह 7 बजे से 10:15 बजे तक जहॉं नियमित बिजली कटौती हुयी वहीं रात को तीन बार बिजली कटने से पहले शाम 7:45 बजे से 8:15 बजे तक और फिर रात 9 बजे से 10 बजे तक फिर इसके बाद रात 10:20 बजे से 10:50 बजे तक सम्भागीय मुख्यालय के शहर में अंधेरा कायम रहा ।
भिण्ड की दशा और भी बुरी है वहॉं भिण्ड शहर में दिन और रात दोनों वक्त की अन्धाधुन्ध कटौती के चलते लोगों ने स्थायी तौर पर मोमबत्तीयों और लालटेनों के साये में जीवन को अपनी नियति मान लिया है ।
चम्बल अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति पूर्ववत है यानि चार पांच दिनों तक बिजली मयस्सर नहीं है । उल्लेखनीय है कि जहॉं बिजली के अभाव में किसानों के खेतों की फसलें सूख गयीं हैं वहीं छात्रों की परीक्षायें भी प्रारंभ होने जा रहीं है , तथा बिजली पर आधारित लघु उद्यम व व्यवसाय तो पहले ही चौपट हो चुके हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें