एन.आर.ई.जी.एस.- एम.पी.योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन
मुरैना 27 दिसम्बर 2007 // एन.आर.ई.जी.एस.-एम.पी.योजनान्तर्गत जनपद पंचायतों में प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया जा रहा है । मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार ये प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद पंचायत सबलगढ़ तथा कैलारस में 28 दिसम्बर,07 को, पहाडगढ़ तथा जौरा में 29 दिसम्बर को तथा जनपद पंचायत मुरैना में 31 दिसम्बर 07 को प्रात: 10 बजे से आयोजित किए जाएंगे । समस्त अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) एवं जनपद पंचायतों के कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सरपंचों, जनपद प्रतिनिधियों, जिला प्रतिनिधियों, ग्राम पंचायत सचिवों व अनुविभाग स्तर के अधिकारियों का बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें