रेत का अवैध परिवहन करते हुए पांच ट्रेक्टर पकड़े
मुरैना 27 दिसम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में राजस्व, वन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई कर गत दिवस अवैध रेत से भरे पांच ट्रेक्टर- टोली जब्त किये गये ।
निरीक्षण के दौरान नैनागढ़ रोड पर रेत से भरे ट्रेक्टर- ट्राली पाये गये । ट्रेक्टर ट्रालियों के वाहन चालक निरीक्षण दल को देखकर अपने अपने- अपने वाहनों को लेकर भागने लगे, किन्तु पुलिस के जवानों ने इनका पीछा कर इन्हें धर दबोचा । पकड़े गये ट्रेक्टर-ट्रोलियों के वाहन चालकों के पास रेत की बिक्री से संबंधित अधिकृत दस्तावेज नही पाये गये । इन ट्रेक्टर- ट्रोलियों पर वाहन नंबर भी नहीं पाये गये । ट्रेक्टरों को सिटी कोतवाली मुरैना में जब्त कर लिया गया है और वन विभाग द्वारा मामला दर्ज कर वाहनों को राजसात करने की कार्यवाही की जा रही है । निरीक्षण दल में अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय अग्रवाल, नगर पुलिस अधीक्षक श्री जयबीर सिंह भदौरिया एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल थे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें