उर्वरक की नीलामी 16 जनवरी को
मुरैना 22 दिसम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के न्यायालय द्वारा राजसात किये गये उर्वरकों की नीलामी उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय मुरैना प्रांगण में 16 जनवरी को दोपहर 2 बजे की जायेगी । इच्छुक बोलीदार 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक 10 हजार रूपये की अमानत राशि जमा कर नीलामी में भाग ले सकते हैं ।
नीलामी हेतु विक्रय किये जाने वाला उर्वरक यूरिया डीएपी एन.पी. के सिंगल सुपर फास्फेट 20:20:0 आदि किस्म का है तथा वर्ष 2000 से 2003 तक जप्त कर पोरसा, अम्बाह , मुरैना, जौरा, कैलारस और सबलगढ़ में रखा है । अधिकतम बोली लगाने वाले को बोली का 25 प्रतिशत नीलामी समाप्त होते ही तथा शेष राशि 17 जनवरी को जमा कराना अनिवार्य होगा । उप संचालक कृषि को बोली स्वीकार करने अथवा अस्बीकार करने अथवा स्थगित करने का पूर्ण अधिकार होगा ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें