12 हितग्राहियों को 65 हजार 900 रूपये की मदद
मुरैना 24 दिसम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह के आदेशानुसार स्वेच्छानुदान मद से 12 हितग्राहियों को 56 हजार 900 रूपये की सहायता स्वीकृत की है ।
ग्राम करूआ निवासी श्री जगदीश यादव को 15 हजार रूपये और संजय कालोनी मुरैना निवासी कुमार आरती मस्तागर को 5 हजार रूपये की सहायता इलाज हेतु स्वीकृत की गई हैं । इसी प्रकार ग्राम भजन पुरा निवासी उत्कृष्ट खिलाड़ी श्री ओमप्रकाश तोमर को 20 हजार तथा शिक्षा हेतु गणेश पुरा निवासी कुमारी मधु प्रजापति को 5 हजार 100 रूपये, त्रिवेणी धर्मशाला निवासी श्री संजय प्रजापित को 3 हजार 100 रूपये, अम्बाह निवासी श्री रवि कुमार गोले को 2 हजार 100 रूपये, गणेश पुरा निवासी श्री सोमगोले को 2100 रूपये, नाला नं. 2 मुरैना निवासी श्री मुकेश प्रजापति को 2100 रूपये, और श्री धीरज प्रजापति को 5100 रूपये, गोपालपुरा निवासी कुमारी नीतु प्रजापित पुत्री श्री लक्ष्मण सिंह को 2100 रूपये, और कुमारी नीतू प्रजापति पुत्री श्री मातादीन को 2100 रूपये तथा मुरैना निवासी कुमारी प्रज्ञा गोले को 2100 रूपये की सहायता मंजूर की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें