तहसील स्तर के पत्रकारों को अधिमान्यता की सुविधा
मुरैना 21 दिसम्बर 2007 // राज्य शासन द्वारा जारी आदेशानुसार प्रदेश के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में कार्य करने वाले तहसील स्तरीय पत्रकारों को भी अधिमान्यता दी जाएगी । जन संपर्क संचालनालय, भोपाल द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार राज्य स्तरीय अधिमान्यता के लिये आवेदन जिला जन संपर्क कार्यालय द्वारा भोपाल भेजे जायेगें और जिला स्तरीय अधिमान्यता हेतु जिला जन संपर्क कार्यालय की पुष्टि उपरान्त संभागीय कार्यालयों में आवेदन भेजे जायेंगे । अधिमान्यता के लिए निर्धारित फार्म व अन्य जानकारी हेतु जिला संपर्क कार्यालय, भोज भवन, मुरैना, में कार्यालयीन समय में संपर्क स्थापित किया जा सकता है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें