गुरुवार, 27 दिसंबर 2007

तीन बी.एम.ओ को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी

दौरा डायरी प्राप्त होने पर ही वेतन आहरित करें - कलेक्टर

तीन बी.एम.ओ को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी

मुरैना 27 दिसम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने गत दिवस स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की और जननी सुरक्षा योजना में रूचि लेकर कार्य नहीं करने वालों के प्रति कार्रवाई करने के निर्देश दिए । बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे और खंड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

       बैठक में कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने पोरसा, जौरा और कैलारस के तीन बी.एम.ओ. के द्वारा क्षेत्र में भ्रमण न किये जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये । उन्होंने कहा कि खण्ड चिकित्सा अधिकारियों की दौरा डायरी प्राप्त होने पर ही वेतन आहरित करें । श्री त्रिपाठी ने कहा कि टीकाकरण के लिए निर्धारित दिवस मंगलवार और शुक्रवार को ए.एन.एम.का क्षेत्र में भ्रमण सुनिश्चित कराया जाय । खंड चिकित्सा अधिकारी स्वत: पर्यवेक्षण कर यह देखें कि ए.एन.एम.शुक्रवार को क्षेत्र में जा रही हैं अथवा नहीं । नियमित भ्रमण नहीं करने वाली ए.एन.एम.के बिरूध्द कार्रवाई की जाय । बैठक में बताया गया कि पहाडगढ़ में जननी सुरक्षा वाहन कन्हार में ही सेन्ट्रल प्लेस बनाकर रखा जाये, जिससे मरीजों के आवागमन में सुविधा हो सके । बैठक में अंधत्व निवारण, मलेरिया उन्मूलन, प्रसव परिवहन और क्षय नियंत्रण आदि पर विस्तार से चर्चा हुई । 

 

कोई टिप्पणी नहीं :