पालक शिक्षक संघ को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम से मुक्त रखा जाय
मुरैना 26 दिसम्बर 2007// मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु महिला स्व- सहायता समूह के चयन हेतु जिले की जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अधिकृत किया गया है । उन्होंने समस्त जनपद पंचायतों के कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अधिकृत समूहों द्वारा कार्यक्रम का क्रियान्वयन न कर पाने की स्थिति में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम प्रभावित नहीं होना चाहिए । यदि ऐसी स्थिति निर्मित होती है, तो शासन निर्देशों के अनुसार सरपंचों द्वारा संबंधित शालाओं में तत्काल रसोइयों की नियुक्ति की जाए तथा स्वयं के पर्यवेक्षण में पंचायत निधि की राशि का उपयोग कर कार्यक्रम को सतत् जारी रखा जाए । सरपंच इसकी सूचना मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को देंगे, जिससे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एक माह के अन्दर नये स्व - सहायता समूह का चयन कर सकेंगे, ताकि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम सुचारू रूपसे सचता रहे । सीईओ जिला पंचायत श्री वर्मा ने निर्देश दिए हैं कि शासन की मंशा के अनुसार पालक शिक्षक संघ को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम से मुक्त रखा जाए ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें