जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंकों के प्रतिनिधियों और संचालक मण्डलों के निर्वाचन कार्यक्रम घोषित
मुरैना 24 दिसम्बर 2007 // मध्यप्रदेश में जिला सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंकों के प्रतिनिधियों और संचालक मण्डल के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम घोषित किया गया है।
आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का प्रकाशन 24 दिसम्बर को होगा। बैंकों के प्रतिनिधियों के लिये नियोजन पत्र प्राप्त करने की तिथि 5 जनवरी और नियोजन पत्रों की जांच 7 जनवरी को होगी। नाम वापिसी, प्रतीक आवंटन और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची के प्रकाशन के लिये 8 जनवरी की तिथि नियत है। मतदान और मतगणना के लिये 17 जनवरी की तिथि निर्धारित की गयी है। रिक्त स्थानों का सहयोजन 18 जनवरी और रिक्त स्थानों का नामांकन 21 जनवरी को होगा।
जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंकों के संचालक मण्डलों के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम के प्रथम चरण एक फरवरी से 18 फरवरी तक की अवधि में मतदाता सूची के प्रकाशन संबंधी कार्यवाही होगी और द्वितीय चरण 26 फरवरी से 17 मार्च तक की अवधि में निर्वाचन की प्रक्रिया संपादित होगी।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें