महिला एवं बाल विकास विभाग में संविदा पर्यवेक्षक की चयनित सूची जारी
मुरैना 27 दिसम्बर 2007 // म.प्र. राज्य व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग में संविदा पर्यवेक्षक पद पर चयनित निम्नलिखित अभ्यर्थियों की पदस्थापना आदेश जारी किये गये है ।
जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती भूमिका साहू, श्रीमती संदीप गिरी,श्रीमती सुषमा बरेलिया, श्रीमती भावना बडोदिया को एवाविपरियोजना जौरा, श्रीमती प्रिया जादौन को एवविपरियोजना सबलगढ, श्रीमती सीमा गुप्ता, श्रीमती रत्ना प्रभा शेखर, श्रीमती अमिता शाक्य, श्रीमती अल्पना उसगर को एवविपरियोजना पोरसा, श्रीमती मीना शर्मा, श्रीमती बंदना दंडोतिया को एववपरियोजना अम्बाह, श्रीमती अखिलेख तोमर, श्रीमती सुषमा शर्मा एवं श्रीमती कुसुम यादव एवावि परियोजना मुरैना (शहरी) के लिए चयनित हुई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें