रविवार, 23 दिसंबर 2007

उपचार के लिए 52 हजार रूपये मंजूर

उपचार के लिए 52 हजार रूपये मंजूर

मुरैना 22 दिसम्बर 2007 //कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से पांच हितग्राहियों को बीमारी के उपचार हेतु 52 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की है ।

       उत्तमपुरा मुरैना निवासी श्री भरोषी लाल को पैर के उपचार हेतु पांच हजार रूपये, ग्राम कुर्रोली कैलारस निवासी श्री लाखन सिंह धाकड़, को निशक्त पुत्र के उपचार हेतु 10 हजार रूपये, ग्राम जैतपुर जौरा निवासी श्री राजकुमार त्यागी को मां के कैंसर रोग के उपचार हेतु 8 हजार रूपये और श्री आर.के.श्रीवास्तव को उपचार हेतु चार हजार रूपये तथा स्वामी मोहल्ला मुरैना गांव निवासी श्री प्रमोद शर्मा को पिता के ह्दय रोग के उपचार हेतु 25 हजार रूपये की सहायता राशि संचालक ऑल इण्डिया मेडीकल इंस्ट्रीटयूट ऑफ सांइस (एम्स) दिल्ली को भुगतान हेतु स्वीकृत की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :