गुरुवार, 27 दिसंबर 2007

एन.आर.ई.जी.एस.- एम.पी.योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन

एन.आर.ई.जी.एस.- एम.पी.योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन

 

मुरैना 27 दिसम्बर 2007 // एन.आर.ई.जी.एस.-एम.पी.योजनान्तर्गत जनपद पंचायतों में प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया जा रहा है । मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार ये प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद पंचायत सबलगढ़ तथा कैलारस में 28 दिसम्बर,07 को, पहाडगढ़ तथा जौरा में 29 दिसम्बर को तथा जनपद पंचायत मुरैना में 31 दिसम्बर 07 को प्रात: 10 बजे से आयोजित किए जाएंगे । समस्त अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) एवं जनपद पंचायतों के कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सरपंचों, जनपद प्रतिनिधियों, जिला प्रतिनिधियों, ग्राम पंचायत सचिवों व अनुविभाग स्तर के अधिकारियों का बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें ।

 

चार सोनोग्राफी सेन्टरों के पंजीयन निरस्त

चार सोनोग्राफी सेन्टरों के पंजीयन निरस्त

मुरैना 28 नवम्बर 2007 // कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम श्री आकाश त्रिपाठी ने अनियमितायें पाये जाने के कारण चार सोनोग्राफी सेन्टरों के पंजीयन निरस्त कर दिए हैं । यह कार्रवाई गत दिवस सोनोग्राफी सेन्टरों की जांच के दौरान अनियमिततायें पाये जाने के कारण की गई ।

       ज्ञात हो कि कलेक्टर श्री त्रिपाठी के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय कुमार वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री आशकृत तिवारी, एसडीएम मुरैना श्री विजय अग्रवाल, एस.डी.एम. अम्बाह श्री अमरेश श्रीवास्तव और तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव के दल ने विगत दिवस सोनोग्राफी  केन्द्रों की जांच कर प्रतिवेदन सौंपा । जांच प्रतिवेदन के आधार पर दोषी चार सोनोग्राफी केन्द्रों के विरूध्द उक्त कार्रवाई की गई । जांच में चार सोनोग्राफी सेन्टरों में अनियमितता पाये जाने पर बालाजी मेडीकल सेन्टर अम्बाह, डा. पूनम गुप्ता विद्यावती हॉसपीटल मुरैना, डा. के.एन. मिश्रा आर.एल.चैरीटेबिल हॉस्पीटल मुरैना और डा. योगेन्द्र सिंह अनुवंसिक प्रयोग शाला मुरैना के पंजीयन तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिये गये हैं। 

 

सूर्य नमस्कार के संबंध में बैठक आज

सूर्य नमस्कार के संबंध में बैठक आज

मुरैना 27 दिसम्बर 2007 // राज्य शासन के निर्णय के अनुसार आगामी 12 जनवरी 08 को प्रात: 9.00 बजे सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाना है । इस आयोजन के लिए गठित जिला स्तरीय समिति कर बैठक का आयोजन 28 दिसम्बर 07 को कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय में दोपहर 1.00 बजे किया जाएगा । सभी संबंधितों को इस बैठक में उपस्थित रहने के लिए आग्रह किया गया है।

 

महिला एवं बाल विकास विभाग में संविदा पर्यवेक्षक की चयनित सूची जारी

महिला एवं बाल विकास विभाग में संविदा पर्यवेक्षक की चयनित सूची जारी

मुरैना 27 दिसम्बर 2007 // म.प्र. राज्य व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग में संविदा पर्यवेक्षक पद पर चयनित निम्नलिखित अभ्यर्थियों की पदस्थापना आदेश जारी किये गये है ।

    जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती भूमिका साहू, श्रीमती संदीप गिरी,श्रीमती सुषमा बरेलिया, श्रीमती भावना बडोदिया को एवाविपरियोजना जौरा,  श्रीमती प्रिया जादौन को एवविपरियोजना सबलगढ, श्रीमती सीमा गुप्ता, श्रीमती रत्ना प्रभा शेखर, श्रीमती अमिता शाक्य, श्रीमती अल्पना उसगर को एवविपरियोजना पोरसा, श्रीमती मीना शर्मा, श्रीमती बंदना दंडोतिया को एववपरियोजना अम्बाह, श्रीमती अखिलेख तोमर, श्रीमती सुषमा शर्मा एवं श्रीमती कुसुम यादव एवावि परियोजना मुरैना (शहरी) के लिए चयनित हुई है ।

 

तीन बी.एम.ओ को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी

दौरा डायरी प्राप्त होने पर ही वेतन आहरित करें - कलेक्टर

तीन बी.एम.ओ को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी

मुरैना 27 दिसम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने गत दिवस स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की और जननी सुरक्षा योजना में रूचि लेकर कार्य नहीं करने वालों के प्रति कार्रवाई करने के निर्देश दिए । बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे और खंड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

       बैठक में कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने पोरसा, जौरा और कैलारस के तीन बी.एम.ओ. के द्वारा क्षेत्र में भ्रमण न किये जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये । उन्होंने कहा कि खण्ड चिकित्सा अधिकारियों की दौरा डायरी प्राप्त होने पर ही वेतन आहरित करें । श्री त्रिपाठी ने कहा कि टीकाकरण के लिए निर्धारित दिवस मंगलवार और शुक्रवार को ए.एन.एम.का क्षेत्र में भ्रमण सुनिश्चित कराया जाय । खंड चिकित्सा अधिकारी स्वत: पर्यवेक्षण कर यह देखें कि ए.एन.एम.शुक्रवार को क्षेत्र में जा रही हैं अथवा नहीं । नियमित भ्रमण नहीं करने वाली ए.एन.एम.के बिरूध्द कार्रवाई की जाय । बैठक में बताया गया कि पहाडगढ़ में जननी सुरक्षा वाहन कन्हार में ही सेन्ट्रल प्लेस बनाकर रखा जाये, जिससे मरीजों के आवागमन में सुविधा हो सके । बैठक में अंधत्व निवारण, मलेरिया उन्मूलन, प्रसव परिवहन और क्षय नियंत्रण आदि पर विस्तार से चर्चा हुई । 

 

रेत का अवैध परिवहन करते हुए पांच ट्रेक्टर पकड़े

रेत का अवैध परिवहन करते हुए पांच ट्रेक्टर पकड़े

मुरैना 27 दिसम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में राजस्व, वन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई कर गत दिवस अवैध रेत से भरे पांच ट्रेक्टर- टोली जब्त किये गये ।

    निरीक्षण के दौरान नैनागढ़ रोड पर रेत से भरे ट्रेक्टर- ट्राली पाये गये । ट्रेक्टर ट्रालियों के वाहन चालक निरीक्षण दल को देखकर अपने अपने- अपने वाहनों को लेकर भागने लगे, किन्तु पुलिस के जवानों ने इनका पीछा कर इन्हें धर दबोचा । पकड़े गये ट्रेक्टर-ट्रोलियों के वाहन चालकों के पास रेत की बिक्री से संबंधित अधिकृत दस्तावेज नही पाये गये । इन ट्रेक्टर- ट्रोलियों पर वाहन नंबर भी नहीं पाये गये । ट्रेक्टरों को सिटी कोतवाली मुरैना में जब्त कर लिया गया है और वन विभाग द्वारा मामला दर्ज कर वाहनों को राजसात करने की कार्यवाही की जा रही है । निरीक्षण दल में अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय अग्रवाल, नगर पुलिस अधीक्षक श्री जयबीर सिंह भदौरिया एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल थे । 

 

कलेक्टर ने दिए पांच वर्ष तक की आयु के शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने के निर्देश

6 जनवरी को एक बार फिर दो बूंद

कलेक्टर ने दिए पांच वर्ष तक की आयु के शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने के निर्देश

 

मुरैना 27 दिसम्बर 2007// कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने पल्स पोलियो अभियान के तहत पांच वर्ष तक की आयु के शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाना सुनिश्चित करने के स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं । यह निर्देश कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने गत दिवस यहां जिला टास्कफोर्स की बैठक में दिए । जिले में पल्स पोलियो अभियान के तहत 6 जनवरी 08 को पांच वर्ष तक की उम्र के 3 लाख 32 हजार 833 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।

       श्री त्रिपाठी ने कहा कि अभी यह न समझें कि पोलियो नष्ट हो गया है । अभी भी उत्तर प्रदेश में 21, बिहार में 34, आन्ध्र प्रदेश में 5, हरियाण में 2, राजस्थान में 2, महाराष्ट्र में 2, गुजरात में 1, उडीसा में 1, बैस्ट बंगाल में 1 कैसेज मिले हैं । श्री त्रिपाठी ने स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि वे अपने मैदानी अमले को चुस्त-दुरूस्त करें और अभियान की सफलता के लिए ऐसी रणनीति बनाएं कि पांच वर्ष तक की आयु का एक भी बच्चा दवा पीने से नहीं छूटे । कलेक्टर ने कहा कि शत-प्रतिशत कव्हरेज के लिए यह जरूरी है कि अभियान से जुड़े हुए हर विभाग के अमले और स्वयं सेवी संस्थाओं के बीच बेहत्तर समन्वय हो । स्वास्थ्य विभाग का हर स्वास्थ्य कार्यकर्ता दवा पिलाने के लिए ईमानदारी से काम करे । आंगनवाडी केन्द्रों पर भी बच्चों को दवा पिलवाना सुनिश्चित किया जाए।

कलेक्टर ने कहा कि जो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका पल्स पोलियो में सहयोग नहीं करेंगी, उनकी सेवा समाप्त कर दी जायेगी और नई भर्ती की जायेगी । श्री त्रिपाठी ने बच्चों को दवा पिलवाने के लिए विशेष इंतजाम करने के स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए । उन्होंने 6 जनवरी को बच्चों को दवा पिलवाने और बच्चों को बूथों तक लाने में शिक्षकों का सहयोग लेने की व्यवस्था करने के जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के लोक स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए । इसके लिए उन्होंने गांव-गांव में मुनादी कराने और माईक से प्रचार कराने की हिदायत दी । कलेक्टर ने रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड और दुर्गम क्षेत्रो में बच्चों को दवा पिलाने के विशेष इंतजाम रखने को कहा ।

कलेक्टर ने 6 जनवरी को इस अभियान की गतिविधियों के पर्यवेक्षण के लिए अधिकारियों के विशेष जांच दल बनाने के लोक स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए। यह दल ग्रामीण क्षेत्रों तक जाकर पर्यवेक्षण का काम करेगा । कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि अभियान की सफलता के लिए कार्यकर्ता गंभीरता से कार्य करें । लोगों को प्रेरित किया जाए कि वे अपने पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को 6 जनवरी को टीकाकरण बूथों पर लाकर दवा अवश्य पिलवाएं । उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत कव्हरेज के लिए कुशल रणनीति बनाई जाए । उन्होंने अभियान के दौरान पांच वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण बूथों पर पहुंचाने और अभिभावकों से अपने बच्चें को बूथों पर लाकर दवा पिलवाने की अपील भी की । बैठक में लोक स्वास्थ्य विभाग एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया । जिले में पोलियो रोधी खुराक देने के लिए 2 हजार बूथ बनाए गए हैं और करीब 5 हजार 500 कर्मचारी पांच वर्ष तक की उम्र के तीन लाख 32 हजार 833 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाएंगे । रेल्वे स्टेशन और बस स्टेण्ड आदि के लिए 96 ट्रांजिट बूथ बनाए गए हैं । पर्यवेक्षण कार्य के लिए 264 सुपरवाईजरों की डयूटी लगाई गई है । सुदूर अंचलों तक पोलियो रोधी खुराक देने के लिए 36 मोवाइल टीमें बनाई गई हैं ।

 

नायब तहसीलदार गुर्जर निलंबित

नायब तहसीलदार गुर्जर निलंबित

मुरैना 26 दिसम्बर 2007 // संभागायुक्त डा. कोमल सिंह ने मुरैना जिले के पहाडगढ़ वृत् के नायब तहसीलदार श्री जे.के.एस. गुर्जर को भूदान यज्ञ की भूमि की हेरा फेरी के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।

       ज्ञात हो कि गत 7 दिसम्बर को कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जौरा तहसील कार्यालय के रोस्टर निरीक्षण के दौरान भूदान यज्ञ की भूमि के अवैधानिक स्वामित्व प्रदान करने संबंधी 2 प्रकरण पकड़े थे। कलेक्टर को राजस्व निरीक्षक वृत चार के ग्राम करसा के आवेदकों द्वारा यह जानकारी दी गई कि उक्त नायब तहसीलदार द्वारा प्रकरण क्र. 506, 507/ 2006-07/बी 121 दिनांक 21 सितम्बर 07 और 29 सितम्बर 07 द्वारा आदेश पारित कर भूदान यज्ञ की भूमि का नवइयत परिवर्तन कर अवैधानिक रूप से भूमि स्वामित्व दे दिया गया । कलेक्टर द्वारा इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उक्त नायब तहसीलदार के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्रवाई कर प्रस्ताव संभागायुक्त को भेजा गया । साथ ही उक्त पट्टों को निरस्त करते हुए शासन हित में भूमि अधिग्रहण करने हेतु नोटिस जारी किया गया ।

       संभागायुक्त डा.कोमल सिंह ने कलेक्टर के प्रस्ताव अनुसार नायब तहसीलदार श्री गुर्जर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । निलंबन अवधि में श्री गुर्जर का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय मुरैना रहेगा ।

 

दुग्ध पर्यवेक्षण समिति की बैठक 28 को

दुग्ध पर्यवेक्षण समिति की बैठक 28 को

मुरैना 26 दिसम्बर 2007 // दुग्ध पर्यवेक्षण समिति की बैठक 28 दिसम्बर, 2007 को दोपहर 12.00 बजे कलेक्ट्रेट मुरैना में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है । बैठक में अपमिश्रित एवं सिंथेटिक दूध के व्यवसाय पर प्रभावी कार्रवाई हेतु विचार विमर्श किया जाएगा ।

 

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 31 को

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 31 को

मुरैना 26 दिसम्बर 2007//जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 31 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है । जिला पंचायत के सभागार में आयोजित इस बैठक में संविदा शाला शिक्षक वर्ग 2 एवं 3 की भर्ती के साथ ही कृषि, लोक निर्माण, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और राजीव गांधी शिक्षा मिशन के कार्यों की समीक्षा की जायेगी ।

 

पालक शिक्षक संघ को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम से मुक्त रखा जाय

पालक शिक्षक संघ को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम से मुक्त रखा जाय

मुरैना 26 दिसम्बर 2007// मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु महिला स्व- सहायता समूह के चयन हेतु जिले की जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अधिकृत किया गया है । उन्होंने समस्त जनपद पंचायतों के कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अधिकृत समूहों द्वारा कार्यक्रम का क्रियान्वयन न कर पाने की स्थिति में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम प्रभावित नहीं होना चाहिए । यदि ऐसी स्थिति निर्मित होती है, तो शासन निर्देशों के अनुसार सरपंचों द्वारा संबंधित शालाओं में तत्काल रसोइयों की नियुक्ति की जाए तथा स्वयं के पर्यवेक्षण में पंचायत निधि की राशि का उपयोग कर कार्यक्रम को सतत् जारी रखा जाए । सरपंच इसकी सूचना मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को देंगे, जिससे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एक माह के अन्दर नये स्व - सहायता समूह का चयन कर सकेंगे,  ताकि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम सुचारू रूपसे सचता रहे । सीईओ जिला पंचायत श्री वर्मा ने निर्देश दिए हैं कि शासन की मंशा के अनुसार पालक शिक्षक संघ को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम से मुक्त रखा जाए ।

 

अऋणी कृषक अपनी फसलों का बीमा करावें

अऋणी कृषक अपनी फसलों का बीमा करावें 

मुरैना 26 दिसम्बर 2007 // किसानों को उनकी फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए राज्य कृषि बीमा योजना शासन द्वारा लागू की गई हैं, जिसमें इस जिले में सरसों, चना व गेहूं इस वर्ष के लिए चयन किया गया है । उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास के अनुसार सरसों फसल का प्रिमियम 192 रूपये प्रति हेक्टेयर या 39 रूपये प्रति बीघा, गेंहू के लिए 183 रूपये प्रति हेक्टेयर या 37 रूपये प्रति बीघा तथा चना के लिए 204 रूपये प्रति हेक्टेयर या 41 रूपये प्रति बीघा, के मान से कृषकों को अपनी जमीन की खसरा की नकल तथा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना होगा । इस कार्य हेतु संबंधित किसान अपने  क्षेत्र में कार्यरत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से तत्काल संपर्क स्थापित करें, क्योंकि रवी फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31दिसम्बर 2007 निश्चित की गई है । इसके पश्चात कृषि बीमा का लाभ नहीं मिल पायेगा । लघु सीमान्त कृषक 2 हेक्टेयर जोत तक के कृषकों को प्रिमियम में 10 प्रतिशत छूट का प्रावधान किया गया है । अऋणी कृषक भी अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं । अत: कृषक भाईयों से अपील की गई है कि वे इस योजना का लाभ अधिक से अधिक संख्या में लेकर योजना को सफल बनाने में सहयोग करें ।

 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की अंतिम सूची जारी

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की अंतिम सूची जारी

मुरैना 26 दिसम्बर 2007 / जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना पहाडगढ़ , अम्बाह और जौरा में नियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की अंतिम सूची जारी कर दी गई है ।

       एकीकृत वाल विकास परियोजना पहाडगढ़ के अंतर्गत कार्यकर्ता के पद पर आंगनवाड़ी केन्द्र डोंगरपुर जागीर में कु. अंशू शर्मा चयनित , धनरूप का पुरा में श्रीमती मनीषा चयनित और श्रीमती लीलावती प्रतीक्षारत और परसू का पुरा में श्रीमती सुनीता चयनित हुई है । इसी प्रकार सहायिका के पद पर आंगनवाड़ी केन्द्र भभूती में श्रीमती प्रेमवती चयनित और श्रीमती विमला शर्मा प्रतीक्षारत, ऊपरी इलाका में श्रीमती नीलम चयनित और श्रीमती कुसुम प्रतीक्षारत, चेचीपुरा में श्रीमती पुष्पा चयनित और श्रीमती सरिता प्रतीक्षारत तथा सिध्दपुरा में श्रीमती लाली रावत चयनित की गई है ।

       इसी प्रकार एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बाह में कार्यकर्ता के पद पर आंगनवाड़ी केन्द्र भोलाराम का पुरा में श्रीमती रेखा देवी चयनित , हुब्बलाल का पुरा में श्रीमती सुनीता चयनित, गोसबसई में श्रीमती नीतू शर्मा चयनित और श्रीमती ललिता देवी प्रतीक्षारत, भदौरिया पुरा में श्रीमती संतोष चयनित और श्रीमती बीना प्रतीक्षारत तथा अम्बरीश पुरा में श्रीमती ममता चयनित की गई है । सहायिका के पद पर आंगनवाड़ी केन्द्र डबरई में श्रीमती गुड्डी देवी, पाराशर की गढ़ी में श्रीमती गुडी बाई और विशाल सिंह का पुरा में श्रीमती शांति चयनित की गई है ।

       एकीकृत बाल विकास परियोजना जौरा के अंतर्गत कार्यकर्ता के पद पर आंगनवाड़ी केन्द्र डंगरियापुरा में श्रीमती शैलकुमारी चयनित, भगतपुरा में श्रीमती रेखा चयनित और धसटुआ में श्रीमती मंजेश चयनित और श्रीमती रामसखी प्रतीक्षारत सूची में रखी गई है । सहायिका के पद पर आंगनवाड़ी केन्द्र घसटुआ में श्रीमती नीतू चयनित की गई है ।

 

सर्पदंश से मृत व्यक्ति के परिजन को पचास हजार रूपये की सहायता

सर्पदंश से मृत व्यक्ति के परिजन को पचास हजार रूपये की सहायता

मुरैना 26 दिसम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने ग्राम गोल्हारी कैलारस निवासी श्रीमती मीरा को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत पचास हजार रूपये की तात्कालिक आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की है । श्रीमती मीरा को यह सहायता गत 5 दिसम्बर को उनके पति श्री रामहेत की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने के कारण सबलगढ़ के तहसीलदार और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अनुशंसा पर स्वीकृत की गई है । तहसीलदार कैलारस को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को शीघ्र वितरण कराने के निर्देश दिए गये हैं।

 

तीस परिवार नियोजन शिविर लगेंगे

तीस परिवार नियोजन शिविर लगेंगे

मुरैना 26 दिसम्बर 2007 // परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत मुरैना जिले में माह जनवरी में तीस परिवार नियोजन शिविर लगाये जांयेगे । इन शिविरों में डा. आर.सी. बांदिल और डा.ओ.पी. शुक्ला द्वारा एल.टी.टी. औपरेशन किये जायेंगें ।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे के अनुसार जौरा, कैलारस और पहाडगढ़ में प्रत्येक बुधवार को, नूराबाद और खडियाहार में प्रत्येक गुरूवार को, पोरसा में प्रत्येक शुक्रवार को तथा अम्बाह और सबलगढ़ में 5, 12 और 19 जनवरी शनिवार को शिविर आयोजित किये जायेंगे । इसके अलावा जिला चिकित्सालय मुरैना में प्रतिदिन बिना चीरा बिना टांका पुरूष नसबंदी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी । सीमित परिवार के इच्छुक दम्पतियों से इन शिविरों से लाभ उठाने की अपेक्षा की गई है ।

 

संभाग आयुक्त ने ग्रामीण अंचल का भ्रमण कर राहत, पेयजल, विद्युत व स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा

संभाग आयुक्त ने ग्रामीण अंचल का भ्रमण कर राहत, पेयजल,

विद्युत व स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा

 

 

मुरैना 26 दिसम्बर 07 ॥ अल्प वर्षा की बजह से उत्पन्न हुई परिस्थितियों को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किये गये रोजगार, पेयजल, विद्युत एवं सिंचाई संबंधी कार्यों को गति देने के उद्देश्य से चंबल एवं ग्वालियर संभाग के आयुक्त डा. कोमल सिंह ने आज मुरैना जिले के ग्रामीण अंचलों का जायजा लिया । उन्होंने खासतौर पर जिले की अम्बाह व पोरसा तहसील के ग्रामीणों से रूवरू होकर उनकी कठिनाईयां व समस्यायें जानी और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति का जायजा भी लिया।  इस मौके पर कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, मुख्य अभियन्ता विद्युत श्री जी.एस. कलसी, मुख्य अभियन्ता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री राय तथा अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे ।

       संभाग आयुक्त ने अम्बाह तहसील के ग्राम थरा में संचालित शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान यहां बनाये गये अतिरिक्त कक्ष की गुणवत्ता ठीक न होने पर नाराजगी व्यक्त की । उन्होंने इसकी जांच कराने और संबंधित के खिलाफ भृष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिये । यह अतिरिक्त कक्ष सर्वशिक्षा अभियान के तहत पालक शिक्षक संघ द्वारा बनाया गया है । डा. कोमल सिंह ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से मध्यान्ह भोजन वितरण के संबंध में भी चर्चा की । यहां के एक बच्चे धर्मसिंह ने बताया कि उसे मध्यान्ह भोजन में दाल रोटी सब्जी मिलती है और कभी -कभी खीर पूड़ी भी मिलती है । यहां के माध्यमिक विद्यालय में अभी तक मध्यान्ह भोजन शुरू नहीं हुआ है । कमिश्नर ने इस पर नाराजगी जताई और कहा इस विद्यालय में गत एक नवम्बर से मध्यान्ह भोजन वितरण क्यों शुरू नहीं हो सका, इसकी जांच की जाये ।

       भ्रमण के दौरान संभाग आयुक्त ने ग्रामीणों से रूबरू होकर राशन व मिट्टी के तेल वितरण तथा पेयजल के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा वे इस पर ध्यान रखें कि उचित मूल्य की दुकानें नियमित रूप से खुलें और पात्रता अनुसार सामग्री वितरण हो,  इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

 

कमिश्नर ने किया जिला चिकित्सालय मुरैना का आकस्मिक निरीक्षण

गरीब मरीजों को उपचार योजना का लाभ मिलने में कठिनाई न हो - डा. कोमल सिंह

कमिश्नर ने किया जिला चिकित्सालय मुरैना का आकस्मिक निरीक्षण

 

 

मुरैना 26 दिसम्बर 2007 // चंबल एवं ग्वालियर संभाग के आयुक्त डा. कोमल सिंह ने कहा है कि शासकीय अस्पतालों में गरीबी रेखा के नीचे के मरीजों के साथ पूरी संवेदनशीलता वरती जाए और उन्हें दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना के तहत नि: शुल्क चिकित्सा सुविधा मिलने में कोई कठिनाई न हो । उन्होंने यह निर्देश आज जिला चिकित्सालय मुरैना के आकस्मिक निरीक्षण के समय सबंधित अधिकारियों को दिये । संभाग आयुक्त ने मुरैना जिले में दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना के कार्ड तत्परता से बनाने की जहाँ सराहना की वहीं इस योजना के तहत सभी पात्र मरीजों को लाभन्वित कराने के लिए अस्पतालों में विशेष प्रबंध करने के निर्देश भी दिये। गौरतलब है कि मुरैना जिले में दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना के तहत अब तक 63 हजार से अधिक कार्ड बनाकर वितरित किये जा चुके हैं ।  जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के समय कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी भी उनके साथ थे।

       संभाग आयुक्त ने शासकीय अस्पतालों व ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ बनाने पर जोर देते हुये हिदायत दी कि मुख्य चिकित्साधिकारी हर सप्ताह कम से कम एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण अवश्य करें। इसी प्रकार संबंधित खण्ड चिकित्साधिकारी भी अपने क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करें। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना का लाभ सभी पात्र महिलाओं को दिलाने और संस्थागत प्रसवों की संख्या में इजाफे के लिए विशेष प्रयास किये जाने पर बल दिया। आयुक्त ने जिला चिकित्सालय मुरैना के हर वार्ड में जाकर मरीजों को मुहैया कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने जिला चिकित्सालय के नवीनीकरण के लिए कराये जा रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया और इन कार्यों को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये। कमिश्नर ने इस हेतु शीघ्र आवंटन प्राप्त करने के लिए भोपाल स्थित वरिष्ठ अधिकारियों से दूरभाष पर बात भी की।

 

 

मंगलवार, 25 दिसंबर 2007

अब फ्री सैल से नहीं बटेगा कैरोसिन

अब फ्री सैल से नहीं बटेगा कैरोसिन

मुरैना 24 दिसम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने कैरोसिन की कालाबाजारी पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए मुरैना जिले में कैरोसिन की फ्रीसैल वितरण व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है । ज्ञात हो कि जिले में नवीन राशन कार्ड पूरे नहीं बनने के कारण फ्रीसेल के माध्यम से पुराने राशन कार्डों पर 2 लीटर प्रति कार्ड के मानसे कैरोसिन का वितरण किया जा रहा था । अब समस्त उपभोक्ताओं के नवीन राशन कार्ड बन चुके हैं, इस लिए फ्रीसेल का कोटा समाप्त कर सभी 23 फ्रीसेल लायसेंस निरस्त कर दिये गये हैं ।

       उल्लेखित है कि जिले में कुल 3 लाख 16 हजार 683 राशन कार्ड है । इनमें बी.पी.एल. के 69 हजार 222, अन्त्योदय के 16 हजार 528 और एपीएल 2 लाख 38 हजार 777 कार्ड हैं । बीपीएल और अन्त्योदय कार्डों पर 5 लीटर और एपीएल कार्डों पर 4 लीटर प्रति कार्ड के मान से कैरोसिन का वितरण कराया जा रहा है । नवीन राशन कार्ड के मान से जिले को 13 लाख 98 हजार लीटर कैरोसिन की जरूरत है, जबकि वर्तमान में 13 लाख 44 हजार लीटर कैरोसिन प्राप्त हो रहा है इसमें से 32 हजार 200 लीटर कैरोसिन 23 लासेंसियों द्वारा फ्रीसेल के माध्यम से वितरित कराया जा रहा था। अब फ्री सेल वितरण व्यवस्था के समाप्त हो जाने से 32 हजार 200 लीटर कैरोसिन का वितरण भी उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से कराया जायेगा ।

       उपभोक्ताओं को खाद्यान्न सामग्री और कैरोसिन की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा कालावाजारी को सख्ती से रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की 166 दुकानों के लिए तीन दिवसीय वितरण व्यवस्था लागू की गई है । इस व्यवस्था के तहत प्रत्येक माह की 21, 22 और 23 तारीख को सामग्री और कैरोसिन का वितरण नोडल अधिकारियों की देख रेख में कराया जा रहा है । वितरण व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए 13 जोनल अधिकारियों के अलावा संबंधित एसडीएम और वरिष्ट अधिकारी भी वितरण दिनांकों में भ्रमण कर सजग व सतर्क निगाह रखेहुए हैं । ग्रामीण क्षेत्रों में लागू इस व्यवस्था के कारण ग्रामीणों को खाद्यान्न, शक्कर ओर कैरोसिन आसानी से मिलने लगा है और सामग्री प्राप्त करने के लिए उन्हें दुकानों के भी बार.बार चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं । इसी प्रकार शहरी क्षेत्र की 129 उचित मूल्य दुकानों के लिए भी कैरोसिन वितरण हेतु स्थान व दिनांक नियत हैं । निश्चित दिनांक व स्थान पर दुकानदारों द्वारा अधिकारियों की देख रेख में कैरोसिन का वितरण कराया जा रहा है । इससे कैरोसिन की कालाबाजारी बंद हुई है और उप भोक्ताओं को आसानी से कैरोसिन मिल रहा है । अब फ्री सेल वितरण व्यवस्था के समाप्त हो जाने से कैरोसिन की कालाबाजरी की संभावनायें पूरी तरह से खत्म हो गई है।

 

12 हितग्राहियों को 65 हजार 900 रूपये की मदद

12 हितग्राहियों को 65 हजार 900 रूपये की मदद

मुरैना 24 दिसम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह के  आदेशानुसार स्वेच्छानुदान मद से 12 हितग्राहियों को 56 हजार 900 रूपये की सहायता स्वीकृत की है ।

       ग्राम करूआ निवासी श्री जगदीश यादव को 15 हजार रूपये और संजय कालोनी मुरैना निवासी कुमार आरती मस्तागर को 5 हजार रूपये की सहायता इलाज हेतु स्वीकृत की गई हैं । इसी प्रकार ग्राम भजन पुरा निवासी उत्कृष्ट खिलाड़ी श्री ओमप्रकाश तोमर को 20 हजार तथा शिक्षा हेतु गणेश पुरा निवासी कुमारी मधु प्रजापति को 5 हजार 100 रूपये, त्रिवेणी धर्मशाला निवासी श्री संजय प्रजापित को 3 हजार 100 रूपये, अम्बाह निवासी श्री रवि कुमार गोले को 2 हजार 100 रूपये, गणेश पुरा निवासी श्री सोमगोले को 2100 रूपये, नाला नं. 2 मुरैना निवासी श्री मुकेश प्रजापति को 2100 रूपये, और श्री धीरज प्रजापति को 5100 रूपये, गोपालपुरा निवासी कुमारी नीतु प्रजापित पुत्री श्री लक्ष्मण सिंह को 2100 रूपये, और कुमारी नीतू प्रजापति पुत्री श्री मातादीन को 2100 रूपये तथा मुरैना निवासी कुमारी प्रज्ञा गोले को 2100 रूपये की सहायता मंजूर की गई है ।

 

आंगनवाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी

आंगनवाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी

 

मुरैना 24 दिसम्बर 07/ एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बाह के अन्तर्गत स्वीकृत नवीन आंगनवाडी केन्द्रों पर निर्धारित मापदंड के अनुसार चयन समिति ध्दारा प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण करने के उपरांत मेरिट लिस्ट के आधार पर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी की गई है । इस सूची के संबंध में किसी भी प्रकार की आपत्ति सात दिवस तक प्राप्त की जावेगी । जो व्यक्ति अपनी आपत्ति दर्ज कराना चाहे वह अपना आवेदन मय दस्तावेजों के परियोजना कार्यालय, अम्बाह में कार्यालयीन समय में निर्धारित समय तक प्रस्तुत कर सकता है। 

       जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार परियोजना अम्बाह में आंगनवाडी कार्यकर्ता हेतु आंगनवाड़ी केन्द्र विशाल सिंह का पुरा में श्रीमती लक्ष्मी, मावई का पुरा में श्रीमती विनीता, सालिगराम का पुरा में श्रीमती उर्मिला चयनित सूची में रखी गई है ।

सहायिका पद हेतु मावई का पुरा में श्रीमती कुसुमा, डाल सिंह की खोड में श्रीमती सुनीता पत्नी श्री केशव सिंह चयनित और श्रीमती सुनीता पत्नी श्री सुरेश सिंह प्रतीक्षारत, पाय का पुरा में श्रीमती सरोज , झारन का पुरा में श्रीमती ऊषाबाई, हुब्बलाल का पुरा में श्रीमती चंद्रश्री और वार्ड क्रमांक 8 में श्रीमती रामवेटी चयनित की गई है और विरहरूआ में श्रीमती सीमाकुमारी चयनित और विनीता प्रतीक्षा सूची में रखी गई है ।

 

कृषक प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन

कृषक प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन

मुरैना 24 दिसम्बर 2007 // आइसोपान एवं मोटा अनाज योजना अन्तर्गत कल्याण पुरा में 26 और 27 दिसम्बर, सिलोली में 28 और 29 दिसम्बर तथा गाता में 31 और 31 दिसम्बर को कृषक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जायेंगे । प्राचार्य कृषि विस्तार प्रशिक्षण केन्द्र के अनुसार प्रत्येक शिविर में 50 कृषक भाग लेंगे।

 

मुख्यमंत्री सुरक्षा योजना के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

मुख्यमंत्री सुरक्षा योजना के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

मुरैना 24 दिसम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री एन.आर. भास्कर को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया है । श्री भास्कर इस योजना की नियमित समीक्षा कर प्रभावी क्रियान्वयन संबंधी त्वरित कार्रवाई करेंगे । श्री भास्कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुरैना के पर्यवेक्षण और नियंत्रण में काम करेंगे ।

 

जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंकों के प्रतिनिधियों और संचालक मण्डलों के निर्वाचन कार्यक्रम घोषित

जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंकों के प्रतिनिधियों और  संचालक मण्डलों के निर्वाचन कार्यक्रम घोषित

मुरैना 24 दिसम्बर 2007 // मध्यप्रदेश में जिला सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंकों के प्रतिनिधियों और संचालक मण्डल के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम घोषित किया गया है।

आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का प्रकाशन 24 दिसम्बर को होगा। बैंकों के प्रतिनिधियों के लिये नियोजन पत्र प्राप्त करने की तिथि 5 जनवरी और नियोजन पत्रों की जांच 7 जनवरी को होगी। नाम वापिसी, प्रतीक आवंटन और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची के प्रकाशन के लिये 8 जनवरी की तिथि नियत है। मतदान और मतगणना के लिये 17 जनवरी की तिथि निर्धारित की गयी है। रिक्त स्थानों का सहयोजन 18 जनवरी और रिक्त स्थानों का नामांकन 21 जनवरी को होगा।

जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंकों के संचालक मण्डलों के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम के प्रथम चरण एक फरवरी से 18 फरवरी तक की अवधि में मतदाता सूची के प्रकाशन संबंधी कार्यवाही होगी और द्वितीय चरण 26 फरवरी से 17 मार्च तक की अवधि में निर्वाचन की प्रक्रिया संपादित होगी।

 

रविवार, 23 दिसंबर 2007

प्रशासन ने पत्‍थर और पहाड़ ब्‍लास्‍ट कर उड़ाये.....

और प्रशासन ने पत्‍थर और पहाड़ ब्‍लास्‍ट कर उड़ाये.....

अब नहीं हो पायेगा वन क्षेत्र से पत्थर का अवैध उत्खनन

 

मुरैना 23 दिसम्बर 2007 // रिठौरा- शनीचरा वन क्षेत्र की सरंक्षित खदानों से अब पत्थर का अवैध उत्खनन नहीं हो पायेगा । जिला प्रशासन ने संरक्षित वन क्षेत्र की पत्थर खदानों को ब्लास्टिंग के जरिये नष्ट करा दिया है । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में बिस्फोट विशेषज्ञ खनिज अभियंता श्री एस.पी. सर्वटे के द्वारा कल और आज चलाई गई मुहिम के दौरान शनीचरा पहाड़ी के आस-पास से वन क्षेत्र की पत्थर खदानों के पत्थर को विस्फोट के जरिये विनस्टीकरण करा दिया गया है । इस कार्रवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, वन मण्डालाधिकारी श्री एस.पी. शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय अग्रवाल, सी.एस.पी.श्री जयवीर सिंह भदौरिया, एस.डी.ओ.पी. बानमोर श्री राजेश मिश्रा, तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव, राजस्व , पुलिस और वन विभाग का अमला साथ था।

       ज्ञात हो कि रिठौरा, शनीचरा क्षेत्र संरक्षित वन क्षेत्र से पत्थर का उत्खनन अवैधानिक है और इस के लिए किसी को भी इजाजत नहीं है । मितावली, पड़ावली , बटेश्वरा , शनिचरा आदि पुरा संपदाओं के कारण भी यह क्षेत्र महत्वपूर्ण है । इस क्षेत्र से पत्थर के अवैध उत्खनन की आये दिन शिकायतों के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा पिछले तीन माह से पत्थर के अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकने की मुहिम जारी है इस मुहिम के अंतर्गत माह अक्टूबर में लगभग दस खदानों पर कार्रवाई कर पत्थर के अवैध उत्खनन को रोका गया । माह नवम्बर में शनीचरा के आस-पास की पांच खदानों के रास्ते बड़ी- बड़ी खाईयां खोदकर बंद कराये गये । माह दिसम्बर में विस्फोट विशेषज्ञ श्री सर्वटे की मदद से लगभग 20 खदानों के पत्थर विस्फोट के जरिये नष्ट कर अवैध उत्खनन की संभावनाओं को समाप्त किया गया । वन क्षेत्र से पत्थर के अवैध उत्खनन रोकने की यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी ।

 

अब नहीं हो पायेगा वन क्षेत्र से पत्थर का अवैध उत्खनन

और प्रशासन ने पत्‍थर और पहाड़ ब्‍लास्‍ट कर उड़ाये.....

अब नहीं हो पायेगा वन क्षेत्र से पत्थर का अवैध उत्खनन

 

मुरैना 23 दिसम्बर 2007 // रिठौरा- शनीचरा वन क्षेत्र की सरंक्षित खदानों से अब पत्थर का अवैध उत्खनन नहीं हो पायेगा । जिला प्रशासन ने संरक्षित वन क्षेत्र की पत्थर खदानों को ब्लास्टिंग के जरिये नष्ट करा दिया है । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में बिस्फोट विशेषज्ञ खनिज अभियंता श्री एस.पी. सर्वटे के द्वारा कल और आज चलाई गई मुहिम के दौरान शनीचरा पहाड़ी के आस-पास से वन क्षेत्र की पत्थर खदानों के पत्थर को विस्फोट के जरिये विनस्टीकरण करा दिया गया है । इस कार्रवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, वन मण्डालाधिकारी श्री एस.पी. शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय अग्रवाल, सी.एस.पी.श्री जयवीर सिंह भदौरिया, एस.डी.ओ.पी. बानमोर श्री राजेश मिश्रा, तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव, राजस्व , पुलिस और वन विभाग का अमला साथ था।

       ज्ञात हो कि रिठौरा, शनीचरा क्षेत्र संरक्षित वन क्षेत्र से पत्थर का उत्खनन अवैधानिक है और इस के लिए किसी को भी इजाजत नहीं है । मितावली, पड़ावली , बटेश्वरा , शनिचरा आदि पुरा संपदाओं के कारण भी यह क्षेत्र महत्वपूर्ण है । इस क्षेत्र से पत्थर के अवैध उत्खनन की आये दिन शिकायतों के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा पिछले तीन माह से पत्थर के अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकने की मुहिम जारी है इस मुहिम के अंतर्गत माह अक्टूबर में लगभग दस खदानों पर कार्रवाई कर पत्थर के अवैध उत्खनन को रोका गया । माह नवम्बर में शनीचरा के आस-पास की पांच खदानों के रास्ते बड़ी- बड़ी खाईयां खोदकर बंद कराये गये । माह दिसम्बर में विस्फोट विशेषज्ञ श्री सर्वटे की मदद से लगभग 20 खदानों के पत्थर विस्फोट के जरिये नष्ट कर अवैध उत्खनन की संभावनाओं को समाप्त किया गया । वन क्षेत्र से पत्थर के अवैध उत्खनन रोकने की यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी ।

 

तहसील स्तर के पत्रकारों को अधिमान्यता की सुविधा

तहसील स्तर के पत्रकारों को अधिमान्यता की सुविधा

मुरैना 21 दिसम्बर 2007 // राज्य शासन द्वारा जारी आदेशानुसार प्रदेश के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में कार्य करने वाले तहसील स्तरीय पत्रकारों को भी अधिमान्यता दी जाएगी । जन संपर्क संचालनालय, भोपाल द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार राज्य स्तरीय अधिमान्यता के लिये आवेदन जिला जन संपर्क कार्यालय द्वारा भोपाल भेजे जायेगें और जिला स्तरीय अधिमान्यता हेतु जिला जन संपर्क कार्यालय की पुष्टि उपरान्त संभागीय कार्यालयों में आवेदन भेजे जायेंगे । अधिमान्यता के लिए निर्धारित फार्म व अन्य जानकारी हेतु जिला संपर्क कार्यालय, भोज भवन, मुरैना, में कार्यालयीन समय में संपर्क स्थापित किया जा सकता है । 

 

सहायक श्रेणी-2 के पद हेतु 15 जनवरी तक आवेदन पत्र आमंत्रित

सहायक श्रेणी-2 के पद हेतु 15 जनवरी तक आवेदन पत्र आमंत्रित

मुरैना 22 दिसम्बर 2007 // सैनिक कल्याण संचालनालय में सहायक श्रेणी-2 के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए 15 जनवरी 2008 तक अनुसूचित जाति के भूतपूर्व सैनिकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं । आवेदन पत्र संचालनालय सैनिक कल्याण मध्य प्रदेश गुरू तेग बहादुर कॉम्पलेक्स न्यू मार्केट टी.टी. नगर पोस्ट बॉक्स 364 भोपाल के पते पर 15 जनवरी 2008 तक प्राप्त हो जाने चाहिए ।

       जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के अनुसार सहायक श्रेणी-2 के पद के लिए हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण लिपिक वर्ग के गैर कमीशन भूतपूर्व सैनिक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं । भूतपूर्व सैनिकों को शासन के नियमानुसार निर्धारित आयु में छूट प्रदान की जायेगी ।

       सहायक श्रेणी -3 का पद चतुर्थ श्रेणी में कार्यरत अनुसूचित जन जाति के भूतपूर्व सैनिकों से पदोन्नति द्वारा भरा जायेगा ।

 

तहसील स्तर के पत्रकारों को अधिमान्यता की सुविधा

तहसील स्तर के पत्रकारों को अधिमान्यता की सुविधा

मुरैना 21 दिसम्बर 2007 // राज्य शासन द्वारा जारी आदेशानुसार प्रदेश के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में कार्य करने वाले तहसील स्तरीय पत्रकारों को भी अधिमान्यता दी जाएगी । जन संपर्क संचालनालय, भोपाल द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार राज्य स्तरीय अधिमान्यता के लिये आवेदन जिला जन संपर्क कार्यालय द्वारा भोपाल भेजे जायेगें और जिला स्तरीय अधिमान्यता हेतु जिला जन संपर्क कार्यालय की पुष्टि उपरान्त संभागीय कार्यालयों में आवेदन भेजे जायेंगे । अधिमान्यता के लिए निर्धारित फार्म व अन्य जानकारी हेतु जिला संपर्क कार्यालय, भोज भवन, मुरैना, में कार्यालयीन समय में संपर्क स्थापित किया जा सकता है । 

 

उर्वरक की नीलामी 16 जनवरी को

उर्वरक की नीलामी 16 जनवरी को

मुरैना 22 दिसम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के न्यायालय द्वारा राजसात किये गये उर्वरकों की नीलामी उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय मुरैना प्रांगण में 16 जनवरी को दोपहर 2 बजे की जायेगी । इच्छुक बोलीदार 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक 10 हजार रूपये की अमानत राशि जमा कर नीलामी में भाग ले सकते हैं ।

       नीलामी हेतु विक्रय किये जाने वाला उर्वरक यूरिया डीएपी एन.पी. के सिंगल सुपर फास्फेट 20:20:0 आदि किस्म का है तथा वर्ष 2000 से 2003 तक जप्त कर पोरसा, अम्बाह , मुरैना, जौरा, कैलारस और सबलगढ़ में रखा है । अधिकतम बोली लगाने वाले को बोली का 25 प्रतिशत नीलामी समाप्त होते ही तथा शेष राशि 17 जनवरी को जमा कराना अनिवार्य होगा । उप संचालक कृषि को बोली स्वीकार करने अथवा अस्बीकार करने अथवा स्थगित करने का पूर्ण अधिकार होगा ।

 

सात पटवारियों और चार सचिवों के विरूध्द कार्रवाई

सार्वजनिक वितरण व्यवस्था का निरीक्षण

सात पटवारियों और चार सचिवों के विरूध्द कार्रवाई

मुरैना 22 दिसम्बर 2007 // अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मुरैना श्री विजय अग्रवाल ने गत दिवस उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण कर कैरोसिन और खाद्यान्न वितरण व्यवस्था का जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये सात पटवारियों को एक दिवस का वेतन और दो-दो वेतन वृध्दियां रोकने हेतु नोटिस दिया गया तथा चार ग्राम पंचायत सचिवों के विरूध्द कार्रवाई हेतु कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा गया ।

       उल्लेखित है कि कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को कैरोसिन और खाद्यान्न वितरण हेतु प्रत्येक माह की 21, 22 और 23 तारीख नियत की गई है । वितरण के दौरान नोडल अधिकारी के अलावा संबंधित पटवारी, कोटवार और ग्राम पंचायत सचिव का उपस्थित रहना अनिवार्य किया गया है ।

       अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय अग्रवाल ने गत 21 दिसम्बर को उचित मूल्य दुकान चुरहेला,धनेला, नूराबाद, जरेरूआ, विचोला, अजनोधा और कोतवाल का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान इन दुकानों पर कार्य नहीं तो वेतन नही के आधार पर एक दिवस का वेतन काटने हेतु तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव को आदेशित किया गया तथा दो-दो वेतन वृध्दियां संचाई प्रभाव से रोकने हेतु कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये गये । इसके अलावा अनुपस्थिति के कारण ग्राम पंचायत चुरहेला, नूरावाद,जरेरूआ , विचोला के पंचायत सचिवों के विरूध्द कार्रवाई हेतु कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा गया है ।

 

उपचार के लिए 52 हजार रूपये मंजूर

उपचार के लिए 52 हजार रूपये मंजूर

मुरैना 22 दिसम्बर 2007 //कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से पांच हितग्राहियों को बीमारी के उपचार हेतु 52 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की है ।

       उत्तमपुरा मुरैना निवासी श्री भरोषी लाल को पैर के उपचार हेतु पांच हजार रूपये, ग्राम कुर्रोली कैलारस निवासी श्री लाखन सिंह धाकड़, को निशक्त पुत्र के उपचार हेतु 10 हजार रूपये, ग्राम जैतपुर जौरा निवासी श्री राजकुमार त्यागी को मां के कैंसर रोग के उपचार हेतु 8 हजार रूपये और श्री आर.के.श्रीवास्तव को उपचार हेतु चार हजार रूपये तथा स्वामी मोहल्ला मुरैना गांव निवासी श्री प्रमोद शर्मा को पिता के ह्दय रोग के उपचार हेतु 25 हजार रूपये की सहायता राशि संचालक ऑल इण्डिया मेडीकल इंस्ट्रीटयूट ऑफ सांइस (एम्स) दिल्ली को भुगतान हेतु स्वीकृत की गई है ।

 

भूतपूर्व सैनिकों की सुपरवाईजर हेतु भर्ती

भूतपूर्व सैनिकों की सुपरवाईजर हेतु भर्ती

मुरैना 22दिसम्बर 2007 // जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के अनुसार चैकमेट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अम्बूजा सीमेंट फैक्ट्री में डयूटी हेतु 16 सिक्यूरिटी सुपरवाईजर की जरूरत है । भूतपूर्व सूबेदार मेजर और सूबेदार सिलेक्शन हेतु साक्षात्कार के लिए जा सकते है तथा अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, मुरैना से संपर्क कर सकते है । आवेदक की उम्र 52 वर्ष से कम होना चाहिए तथा उसका स्वास्थ्य और चरित्र बहुत अच्छा होना चाहिए । आवासकी नि:शुल्क सुविधा रहेगी ।

 

उपचार के लिए 52 हजार रूपये मंजूर

उपचार के लिए 52 हजार रूपये मंजूर

मुरैना 22 दिसम्बर 2007 //कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से पांच हितग्राहियों को बीमारी के उपचार हेतु 52 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की है ।

       उत्तमपुरा मुरैना निवासी श्री भरोषी लाल को पैर के उपचार हेतु पांच हजार रूपये, ग्राम कुर्रोली कैलारस निवासी श्री लाखन सिंह धाकड़, को निशक्त पुत्र के उपचार हेतु 10 हजार रूपये, ग्राम जैतपुर जौरा निवासी श्री राजकुमार त्यागी को मां के कैंसर रोग के उपचार हेतु 8 हजार रूपये और श्री आर.के.श्रीवास्तव को उपचार हेतु चार हजार रूपये तथा स्वामी मोहल्ला मुरैना गांव निवासी श्री प्रमोद शर्मा को पिता के ह्दय रोग के उपचार हेतु 25 हजार रूपये की सहायता राशि संचालक ऑल इण्डिया मेडीकल इंस्ट्रीटयूट ऑफ सांइस (एम्स) दिल्ली को भुगतान हेतु स्वीकृत की गई है ।