बुधवार, 13 जनवरी 2010

हजाराें रूपये की शराब बरामद

हजाराें रूपये की शराब बरामद

मुरैना. अम्बाह थाना पुलिस ने डंडौली गांव से 21 पेटी देशी शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले दो लोगो के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शराब तस्करी करने वालो के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस यह शराब भवर सिंह सखवार के घर से बरामद की है। शराब तस्करी करने वालों में रामसिंह गुर्जर और अमित शर्मा निवासी बरेह के विरूद्ध आवाकारी अधिनियम की धारा 3447 क के तहत प्रकरण पंजीबंद्ध कर लिया है। जप्त की गई शराब की कीमत करीब 27 हजार 500 रूपये बताई गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :