बुधवार, 13 जनवरी 2010

गणतंत्र दिवस पर होगा भारत पर्व का आयोजन

गणतंत्र दिवस पर होगा भारत पर्व का आयोजन

मुरैना 11 जनवरी 10/ लोकतंत्र का लोक उत्सव क् भारत पर्व क् का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी 2010 को गणतंत्र दिवस की संध्या पर नगर पालिका मुरैना परिसर में स्थित कम्प्युनिटी हॉल में किया जायेगा । कार्यक्रम आयोजन के लिए नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री सियाराम प्रजापति रहेंगे ।

       यह जानकारी कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित क् भारत पर्वक्क् की तैयारी बैठक में दी गई । बैठक में अपर कलेक्टर श्री निसार अहमद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।

       बैक में बताया गया कि भारत पर्व पर जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा प्रदर्शनी लगाई जायेगी । इस अवसर पर अपना मध्य प्रदेश देश भक्ति पर केन्द्रित आयोजन के साथ ही संस्कृति विभाग स्वराज संस्थान द्वारा भेजे गये दल द्वारा नाटक प्रस्तुत किया जायेगा । कार्यक्रम स्थल पर मंच सज्जा, नाटय दल के सदस्यों के हरने की व्यवस्था तथा निमंत्रण पत्र छपवाने आदि की व्यवस्था नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :