बुधवार, 13 जनवरी 2010

गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा

गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा

मुरैना 11 जनवरी 10/ मुरैना जिले में गणतंत्र दिवस गरिमा पूर्ण ढंग से समारोह पूर्वक मनाया जायेगा । मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होगा, जहां प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा और संयुक्त परेड की सलामी ली जायेगी । इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और विभिन्न विभागों द्वारा मुख्यमंत्री की सात प्राथमिकताओं पर आधारित झांकियां निकाली जायेगी । समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित किया जायेगा ।

       यह जानकारी कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल की अध्यक्षता में आज सम्पन्न गणतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी बैक में दी गई । बैक में अपर कलेक्टर श्री निसार अहमद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

       गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण के पश्चात मुख्यमंत्री के संदेश का बाचन किया जायेगा । इसके पश्चात एस.ए.एफ., डी.एफ., जेल वार्डन सीनियर और जूनियर एन.सी.सी. वायज, स्काउट्स गाइड जूनियर रेडक्रॉस, अभ्युदय आश्रम और केन्द्रीय विद्यालयों के छात्रों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया जायेगा । परेड की रिहर्सल 15 जनवरी को प्रात: 9.30 बजे और फायनल रिहर्सल 25 जनवरी को प्रात: 9 बजे होगी ।

       समारोह में शिक्षा, उद्योग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य, जिला पंचायत, पशु चिकित्सा, उद्यानिकी, नगर पालिका मुरैना, महिला बाल विकास, वन, सामाजिक न्याय, आदिम जाति कल्याण, कृषि, जल संसाधन और जेल विभाग द्वारा झांकियां निकाली जायेंगी। झांकियां शासन की सात प्राथमिताओं अद्योसरचंना विकास, कृषि को फायदे का धंधा बनाना, गरीबों के लिए सुशासन और निवेश वृध्दि से रोजगार को सृजन, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में बृध्दि, सुदृढ़ कानून व्यवस्था और निवेशकों को आमंत्रित करना संबंधी थीम पर आधारित रहेंगीं । झांकियां 24 जनवरी तक अंतिम रूप से तैयार कर अपर कलेक्टर को अवलोकन कराने के निर्देश दिए गए ।

       सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी एवं व्यवस्था का उत्तर दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और जिला शिक्षा अधिकारी का रहेगा । कार्यक्रम की फायनल रिहर्सल 24 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे  मुख्य कार्यक्रम स्थल पर होगी । सभी स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जो नगर भ्रमण के उपरान्त समारोह स्थल पर पहुंचेंगी । परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार वितरण के पश्चात मुख्य समारोह सम्पन्न होगा ।

       गणतंत्र दिवस के सभी कार्यक्रमों के प्रभारी अपर कलेक्टर मुरैना रहेंगे । कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, पेयजल, बैक व्यवस्था आदि की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई । मुख्य समारोह से पहले सभी शिक्षण संस्थाओं तथा शासकीय कार्यालय भवनों पर प्रात: 8.30 बजे कार्यालय प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा । शासकीय भवनों पर 26 जनवरी की सांय रोशनी की व्यवस्था की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :