बुधवार, 13 जनवरी 2010

दो पक्षों के बीच झगडा गोली चली एक घायल

दो पक्षों के बीच झगडा गोली चली एक घायल

सबलगढ थाना क्षेत्र के खिलरी मौजा में रविवार की शाम के वक्त दो पक्षों में विवाद हो गया। इस बीच गोली चलने से एक व्यक्ति घायल हो गया झगडे के पीछे पानी की लेजम काटना बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों तरफ से मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों तरफ से मामला दर्ज कर लिया है बताया जा रहा कि खिरली निवासी शंकर लाल धाकड के खेत में पानी चल रहा था। तभी पास के गांव कोलिया में रनहे वाले प्रयाग सिंह वंटी जादौन ने उसकी प्लास्टिक की लेजम काट दी। जब शंकरलाल ने विरोध किया तो उक्त लोग झगड़ा करने लगे और कटटे से गोली मार दी सबलगढ थाना पुलिस ने इस मामले में शंकर लाल की रिपोर्ट  वंटी जादौन, प्रयाग सिंह के विरूद्ध धारा 394,94 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने प्रयाग की रिपोर्ट पर से शंकर लाल राजू धाकड के विरूद्ध भी धारा 294, 323, 506वी 34 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :