बुधवार, 13 जनवरी 2010

संस्कृति नेटवर्क पल्स पोलियॉ अभियान में भागीदारी की

संस्कृति नेटवर्क पल्स पोलियॉ अभियान में भागीदारी की

मुरैना.. सरकार की मंशा के अनुरूप चलाये जा रहे पल्स पोलियों के विशेष अभियान में संस्कृति नेटवर्क द्वारा सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर सक्रिय रूप से भागीदारी की गई।

10 जनवरी रविवार के दिन सरकार की मंशा के अनुरूप पोलियों की रोकथाम तथा इस समस्या की संभावनाओं क ो समूल रूप से नष्ट करने के लिये जिला प्रशासन के निर्देशन में जहॉ एक ओर स्वास्थ्य विभाग तथा महिला बाल विभाग जैसी सरकारी एजेन्सियों द्वारा सक्रिय रूप से कार्यवाहीं की गई वहीं दूसरी ओर शहर की चुनिन्दा स्वयंसेवी संस्थाओं ने संस्कृति नेटवर्क के नेतृत्व में करन-काशी ग्योरियस सोसायटी, जी.एस.टी.टी.सी. फाउन्डेशन भारत ज्ञान विज्ञान समिति जे.पी. शिक्षा प्रसार समिति प्रथासमाज कल्याण समिति,सदगुरू शिक्षा प्रसार समिति आसुतोष समाज कल्याण समिति बड़ोखर युवा मण्डल बन्द्रीयुवा मण्डल आदि गैर सरकारी संगठनां ने भी अपने अपने कार्यक्षेत्र में सक्रिय रहकर पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई पल्स पोलियों अभियान के अन्तर्गत सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र तोमर, संजय डण्डौतिया, श्रीमति शोभाशिवहरे, जी.एन.निगम, छाया शिवहरे, मनोज कुलश्रेष्ठ, डा.दिनेश कुलश्रेष्ठ विजय डण्डौतिया,शुभम डण्डौतिया, आदेश ऋषि, विपिन, सौरव, अमन आदि ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं :