युवक को गोली मारी
मुरैना.. बानमोर थाना क्षेत्र के तहत फूलपुर गॉव में आधीरात को सोते समय एक युवक को गोली मार दी । घटना के बाद युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करा गया। पुलिस ने बताया कि फूलपुर निवासी बाबू कुशवाह जो अपने घर में सो रहा था तभी किन्ही अज्ञात लोगों ने उसे गोल मार दी बानमोर एसडीओपी आरडी प्रजापति रामबाबू कुशवाल हाल ही में जमानत पर छूटकर आया है। उस पर कई अपराध है। पहले पॉच हजार का ईनाम घोषित था उसका कई लोगों से झगडा चल रहा है। हो सकता है कि किसी ने रंजिशन उसे गोली मारी हो। पुलिस अभी इस बात की तस्तीफ कर रही है उसके बाद ही आरोपियों का पता चल सकेगा। इस घटना को लेकर आज फूलपुर गॉव में काफी दहशत रही।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें